मुंबई में ‘आयएसआय’ नेटवर्क का पर्दाफ़ाश

मुंबई –  जम्मू-कश्मीर की लष्करी गुप्तचर यंत्रणा और मुंबई पुलीस की अपराध शाखा ने शनिवार को चेंबूर में एक बनावट टेलिफोन एक्सचेंज पर छापा मारा। यहाँ से लद्दाख में तैनात भारतीय सुरक्षा बल की गतिविधियाँ और संवेदनशील जानकारी इकट्ठा की जा रही थी। इसके पीछे पाकिस्तानी गुप्तचर यंत्रणा ‘आयएसआय’ का हाथ होने की बात सामने आयी है।

मुंबई में यह स्पाय नेटवर्क ‘व्हाईस ओव्हर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (व्हीओआयपी) का इस्तेमाल करके लद्दाखस्थित रक्षादल की संवेदनशील जानकारी हासिल कर रहे थे। इस मामले में एक आदमी को गिरफ़्तार किया गया होकर, उसकी जाँच की जा रही है। इस जाँच के ज़रिये इस नेटवर्क के संदर्भ में और भी अहम जानकारी सामने आयेगी, ऐसा दावा किया जाता है। शनिवार को मारे गये इस छापे में चीन के छ: सीम बॉक्स बरामद किये गए। इनमें से एक सीमबॉक्स में १९१ सीम कार्डस थे। वहीं, लॅपटॉप, अँन्टेना, बॅटरीज्  तथा कनेक्टर्स पुलीस ने जब्त किये हैं।

लद्दाख में भारत और चीन की सेनाएँ आमने सामने खड़ी हैं और ऐसे में आयी इस ख़बर की गंभीरता बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.