‘जैश’ और ‘आईएस’ की सहायता से भारत में हमला करने के लिए ‘आईएसआई’ का षडयंत्र उजागर

नई दिल्ली – पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर संस्था ‘आईएसआई’ भारत में बडा आतंकी हमला करने का षडयंत्र कर रही है, यह इशारा भारतीय गुप्तचर संस्था ने दिया है| पुलवामा हमला करनेवाले ‘जैश ए मोहम्मद’ और ‘आईएस’ इन आतंकी संगठनों को यह हमला कराने के लिए ‘आईएसआई’ एकसाथ मिला रही है| इसके अलावा जैश और तालिबान को साथ मिलाने की भी ‘आईएसआई’ से कोशिश हो रही है, यह दावा पिछले कुछ दिनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर गुप्तचर संस्था ने अपने अहवाल में किया है|

भारतीय गुप्तचर संस्थाओं ने केंद्रीय गृहमंत्रालय के सामने एक अहवाल रखा है और इस अहवाल में पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था ने शुरू की गतिविधियों की जानकारी रखकर सावधानी बरतने का इशारा दिया है| पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में हमले किए थे और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय दबाव बनने के बावजूद पाकिस्तान की नीति में किसी भी प्रकार का असर दिखाई नही दे रहा| पाकिस्तान ने आतंकियों की सहायता करना शुरू रखा है, यह बात भारतीय गुप्तचर संस्था ने रखे अहवाल से स्पष्ट होती है|

इस अहवाल के नुसार ‘जैश ए मोहम्मद’ का प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने ‘जैश’ के बहावलपुर में बने मुख्यालय में एक बैठक की थी| इस बैठक में बोलते समय अजहर ने ‘जैश’ के आतंकियों को और एक बडा हमला करने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए| साथ ही पिछले डेढ दशक में हम बिमार नही हुए है और कभी भी अस्पताल में दाखिल नही हुए है, यह बात अजहर ने कही| पुलवामा हमले के षडयंत्र में ‘जैश’ और अजहर का हाथ होने की बात उजागर होने पर पाकिस्तान के विदेशमंत्री शहा महमूद कुरेशी ने ‘अजहर’ का बचाव किया था| ‘अजहर’ का इस हमले में हाथ होने को लेकर आशंका उपस्थित करके मसूद अजहर गुर्दे से जुडी समस्या से पीडित है और उसका स्वास्थ काफी खराब होने का दावा किया था| अब अजहर का स्वास्थ अच्छा है और वह भारत के विरोध में नए हमले की तैयारी कर रहा है, यह बात पाकिस्तान का झुठ फिर से सामने रख रही है|

इसी अहवाल में पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था ‘आईएसआई’ ही भारत में हमलें करने का षडयंत्र कर रही है| इस षडयंत्र को अंजाम देने के लिए ‘जैश’ और ‘आईएस’ के आतंकियों को मिलाने की कोशिश कर रही है एवं जैश और तालिबान भी एकसाथ मिलने के लिए पाकिस्तान की ‘आईएसआई’ की कोशिश शरू है| अफगानिस्तान में इस विषय पर एक खुफिया बैठक होने का दावा भारतीय गुप्तचर संस्था के अहवाल में मौजूद होने का समाचार है| ‘आईएसआई’ की यह गतिविधियां भारत में हमला करने का नया प्लैन तैयार किया जा रहा है, यह स्पष्ट कर रही है, यह बात वर्णित अहवाल में रेखांकित की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.