‘आईएस’ से ब्रिटेन और अमरिका को आतंकी हमलें करने की धमकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन/वॉशिंगटन – इराक और सीरिया में हुई हार और क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि पर ‘आईएस’ यह आतंकी संगठन यूरोप और अमरिका में बडे आतंकी हमलें करने की तैयारी में है| पिछले महीने में ही, ‘आईएस’ प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी ने अपने समर्थकों को फ्रान्स के साथ मित्रदेशों पर हमलें करने के लिए उकसाया था| इसके साथ ही अब ब्रिटेन और अमरिका में भी हमलें करने की धमकी दी गई है|

आईएस समर्थक प्रसार माध्यमों में आतंकी हमलें करने की धमकी देने के लिए तीन पोस्टर्स प्रसिद्ध किए गए है| इनमें से पहले पोस्टर में लंदन की प्रसिद्ध ‘बिग बेन’ यह वास्तू जलती हुई दिखाई गई है और इसके सामने ही आत्मघाती हमलावर खडा दिखाया गया है| इस पोस्टर पर ‘लंदन अटॅक्स कमिंग सून’ लिखा गया है| दुसरे पोस्टर में शकल छुपाकर और हाथ में बडा हथियार लेकर एक आतंकी को दिखाया गया है| इसके नीचे न्यूयॉर्क शहर दिखाया गया है और ‘लोन वूल्फ’ आतंकियों को हमलें करने का निवेदन किया गया है| इस पोस्टर पर ‘आपके देश में विदेशी लोगों के साथ संघर्ष करें’, इस आशय का वाक्य लिखा है|

तिसरें पोस्टर में आतंकी हमलें करने का और इन हमलों का समर्थन करनेवाला निवेदन की छपाई है| इन तिनों पोस्टर्स में ‘आईएस’ ने ब्रिटेन और अमरिका में किए जानेवाले आतंकी हमलों की धमकी होने का दावा विश्‍लेषकों ने किया है| पिछले वर्ष के आखरी दिनों में इसी प्रकार की धमकी देने के बाद २४ घंटों में ब्रिटेन में आतंकी हमलें किए गए थे| इस वजह से नई धमकी ध्यान आकर्षित करनेवाली साबित हो रही है|

अप्रैल महीने में इराक और सीरिया में हुई हार के बाद यूरोप में पहुंचे ‘आईएस’ के आतंकियों ने पैरिस और मैंचेस्टर हमलें दोहराने का प्लैन तैयार किया है, यह सामने आया था| ब्रिटीश माध्यमों ने इस बारे में समाचार प्रसिद्ध किए थे| इसमें यूरोप में हमलें करने की जिम्मेदारी ‘अबु खबब अल मुहाजिर’ को दी गई है, यह दावा किया गया था| साथ ही जर्मनी की एक अंतर्गत गुप्तचर यंत्रणा ने भी देश में ‘आईएस’ के आतंकी होने के खतरें में बढोतरी होने की चेतावनी भी दी थी|

इसके बाद श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों में भी ‘आईएस’ का हाथ होने की बात स्पष्ट हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.