‘आयएस’ के आतंकियों को तुर्की से उनके देश भेजना शुरू – अमरिका, ब्रिटेन, जर्मनी ने बढाई सुरक्षा व्यवस्था

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअंकारा/लंदन/वॉशिंग्टन: अपने कब्जे में होनेवाले आतंकियों को पश्‍चिमी देशों में छोडने की धमकी तुर्की ने दी थी| यह धमकी तुर्की ने सच्चाई में उतारी है| तुर्की ने आयएसके नौ आतंकियों को अमरिका, ब्रिटेन और जर्मनी भेज दिया है और अन्य यूरोपिय देशों के नागरिक होनेवाले आतंकियों को भी जल्द ही इन देशों तक पहुंचाया जाएगा, ऐसा तुर्की ने कहा है| इसके बाद यूरोपिय देशों ने अपनी सीमा पर सुरक्षा में बढोतरी की है| ब्रिटेन ने हवाईअड्डे पर उतरें आयएसके बडे आतंकी को तुरंत गिरफ्तार करने की खबर है|

तुर्की यानी आयएसके आतंकियों का होटल नही है, यह कहकर अपने कब्जे में होनेवाले हजारों आतंकियों को यूरोप पर छोडने की धमकी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने दी थी| यूरोपिय देशों ने उनकी इस धमकी को नजरअंदाज किया था| इसपर अब तुर्की ने आतंकियों को देश के बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की है| तुर्की के अंतर्गत सुरक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी के अनुसार दो दिन पहले नौ आतंकियों को छोडा गया है और इसमें अमरिका और ब्रिटेन की नागरिकता होनेवाले एक एक एवं जर्मनी की नागरिकता रखनेवाले सात आतंकियों का समावेश है|

इन आतंकियों की पहचान घोषित करने से तुर्की दूर रहा है| इनमें से ग्रीस के रास्ते अमरिका भेजा गया आतंकी तुर्की और ग्रीस की सीमा पर फंसा है| ग्रीस ने इस आतंकी को अपने देश में प्रवेश देने से इन्कार किया है| तुर्की ने भेजे सात आतंकी किसी भी क्षण जर्मनी पहुंच सकते है| इसपर जर्मन जनता चिंता व्यक्त कर रही है| साथ ही तुर्की ने गिरफ्तार किए इन सात आतंकियों के विरोध में किसी भी प्रकार का अपराध दर्ज ना होने की बात जर्मन यंत्रणा कह रही है| इस वजह से इन सातों लोगों को जर्मनी में प्रवेश दिया जा सकता है, ऐसा जर्मन यंत्रणा कह रही है|

पर, तुर्की से विमान से लंदन के हिथ्रो हवाईअड्डे पर उतरें आतंकी को ब्रिटीश यंत्रणा ने हिरासत में लिया है| ब्रिटेन ने गिरफ्तार किए इस आतंकी की जानकारी देने से इन्कार किया है| पर, यह आतंकी पिछले कुछ वर्ष आयएसमें हंगरी हमझाके तौर पर कुख्यात हमझा?परवेझहोने की बात कही जा रही है| कुछ वर्ष पहले कम से कम ४०० युवक आयएसमें शामिल होने के लिए ब्रिटेन छोडकर निकले थे| ब्रिटेन ने इन्हीं में से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है और अन्य आतंकियों की ब्रिटेन में घुसपैठ होना देश की सुरक्षा यंत्रणा के लिए चुनौती देनेवाली साबित होगी, यह चिंता व्यक्त की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.