बांग्लादेश में आयएस का आतंकी हमला; दो आतंकी समेत आठ की मौत; ५० घायल

ढ़ाका, दि. २६: बांग्लादेश का ‘सिलहट’ शहर आतंकी हमले से दहल गया| एक निवासी ईमारत में घुसें आतंकवादियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ चलते समय तीन बमब्लास्ट हुए| इस हमले में ६ लोगों की मौत हुई है और ५० लोग घायल हुए हैं| यह मुठभेड़ ४० घंटे से अधिक देर तक शुरू थी| ‘आयएस’ ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है| पिछले आठ दिनों में ‘आयएस’ ने बांग्लादेश में किया हुआ यह तीसरा बड़ा हमला है|

बांग्लादेश का ‘सिलहट’ शहर

पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में ‘आयएस’ ने अपना जाल बड़े पैमाने पर फैलाया है| ‘जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश’ (जेएमबी) इस बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन ने ‘आयएस’ के साथ हाथ मिलाकर बांग्लादेश में कई बड़े हमले करने की कोशिश की| पिछले साल १ जुलाई को ढ़ाका में हुए आतंकवादी हमले में भी ‘जेएमबी’ का हाथ था| इसके बाद बांग्लादेश में ‘जेएमबी’ के कई नेताओं को गिरफ्त में लेना शुरू हुआ|

इसी ‘जेएमबी’ के कुछ आतंकवादी ‘सिलहट’ शहर के एक निवासी ईमारत में छिपकर बैठने की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को मिली थी| ‘अतिफा महल’ नाम की इस पाँच मंजिला ईमारत को चहुँ ओर से घेरकर शुक्रवार शाम कमांडोज् ने कार्रवाई शुरू की थी|

इसी ईमारत में कई निवासी होने के कारण कार्रवाई में रूकावटें आ रही थी| इन निवासियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालना यह सुरक्षाकर्मियों के सामने प्राथमिकता थी| लगभग ७८ निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया| इसी दौरान शनिवार शाम इस ईमारत से ४०० फीट दूर एक बमब्लास्ट हुआ| साथ ही, रविवार सुबह के करीब दस बजे एक और विस्फोट हुआ| साथ ही, गोलीबारी की आवाज भी सुनायी दी| इस बमब्लास्ट में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ छह लोगों की मौत हो गयी और ५० से ज़्यादा लोग घायल हुये हैं, ऐसा कहा जाता है| इसमें एक पत्रकार भी शामिल है|

कार्रवाई के दौरान हुए विस्फोटों में से दो विस्फोट आत्मघाती थे| ईमारत में छिपकर बैठे आतंकवादियों में से दो लोगों ने खुद को उडाया, ऐसा कहा जाता है| अभी भी ईमारत में अभी कितने आतंकवादी है, इसकी बांग्लादेश के सुरक्षाकर्मियों को कल्पना नहीं थी|

साथ ही, ईमारत में कुछ निवासियों कों आतंकवादियों ने बंधक बनाकर रखा होगा, ऐसी आशंका जताई जा रही है| इस कारण सुरक्षा एजन्सियाँ कार्रवाई के दौरान सावधानी बरत रही हैं| इसके कारण पूरा ऑपरेशन ४० घंटा होने के बावजूद भी चल रहा है, ऐसी जानकारी बांग्लादेशी आधिकारी ने दी|

रविवार सुबह हुए बमब्लास्ट में छह लोगों की मौत होने के कुछ ही घंटे बाद इस हमले की ज़िम्मेदारी का स्वीकार ‘आयएस’ ने किया था| पिछले आठ दिनों में बांग्लादेश में ‘आयएस’ ने कराया यह तीसरा बड़ा हमला है| इसे पहले १६ मार्च को बांग्लादेश के चितगांव में आत्मघाती विस्फोट में तीन लोंगों की मौत हुई थी| साथ ही, १७ मार्च को ढ़ाका हवाईअड्डे के बाहर एक शिविर में एक आतंकवादी ने खुद को ही उडाया था| साथ ही, १८ मार्च को सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.