सीरिया में ईरान के लष्करी अड्डों पर हुए नए हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस: सीरिया के होम्स प्रांत में ईरान के लष्करी अड्डे पर हुए मिसाइलों के हमलें सीरियन लष्करी ने नाकाम करने की बात सीरियन वृत्तसंस्था ने कही है| लष्कर ने हवाई सुरक्षा यंत्रणा की सहायता से यह हमले नाकाम किए है, यह दावा सीरियन वृत्तसंस्था ने किया है| यह हमले इस्रायल ने किए होंगे ऐसी आशंका इस वृत्तसंस्था ने जताई है| पर इस्रायल ने सीरिया के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है|

सीरिया की सरकारी ‘सना’ वृत्तसंस्था ने शुक्रवार को यह खबर प्रसिद्ध की है| जिसमें वायव्य सीरिया के होम्स प्रांत में मसियाफ इस लष्करी अड्डे पर मिसाइलों के जोरदार हमलें होने की बात कही है| उत्तरी लेबनान की सीमा से मसियाफ अड्डे पर मिसाइल प्रक्षेपित किए गए, ऐसा दावा सना ने किया है| हवाई सुरक्षा यंत्रणा के साथ सज्ज होनेवाली सीरियन लष्कर ने मसियाफ के लष्करी अड्डे पर मिसाइल गिरने से पहले ही अधिकतम मिसाइल नष्ट किए है, यह दावा वृत्तसंस्था ने किया है|

पर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जानकारी के अनुसार मसियाफ के लष्करी क्षेत्र में बड़े तादाद में विस्फोटकों की आवाज सुनाई दी है| लष्करी अड्डे पर कुछ मिसाइल गिरने का दावा भी स्थानीय लोगों ने किया है| जिसकी वजह से सीरियन वृत्तसंस्था ने इस लष्करी अड्डे पर हमले के बारे में दिए जानकारी का संदेह बढ़ा है|

साथ ही इस हमले का उल्लेख करते समय सीरियन वृत्तसंस्था ने इस्रायल का सीधा उल्लेख टाला है| पर इससे पहले भी लेबनान के सीमा से हवाई हमले होने की बात कहते हुए सीरियन वृत्तसंस्था ने इसके लिए इस्रायल पर संदेह व्यक्त किया है| इससे पहले भी अस्साद प्रशासन लष्करी एवं माध्यमों ने सीरिया में हुए हवाई हमलों के लिए इस्रायल को जिम्मेदार कहा था|

मसियाफ में ईरान का लष्करी अड्डा है| इस अड्डे पर ईरान के रिव्होल्यूशनरी गार्डस् के जवान तथा हिजबुल्लाह एवं अन्य ईरान से संबंधित गुटों के आतंकवादी तैनात होने की जानकारी इससे पहले ही प्रसिद्ध हुई थी| इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने लेबनान की सीमा से इस लष्करी अड्डे पर हमले किए थे| इन हवाई हमलों में मसियाफ यह लष्करी अड्डा राख हुआ था और ईरान के जवान भी बड़े तादाद में मारे गए थे|

सिरिया की हवाई सुरक्षा यंत्रणा को चकमा देने के लिए इस्रायल ने लेबनान की हवाई सीमा का उपयोग करने की खबरें प्रसिद्ध हुई थी| इस्रायली लष्कर ने इससे पहले हुए हमलों की जिम्मेदारी का स्वीकार किया है| फिर भी इससे जुडी जानकारी नही रखी थी| सीरिया में शुरू गृहयुद्ध का उपयोग करते हुए ईरान एवं हिजबुल्लाह इस देश में अपने लष्करी अड्डे निर्माण कर रहे हैं| इस्रायल पर हमले के लिए ईरान एवं हिजबुल्लाह सीरिया में यह तैनाती कर रहे है, यह आरोप इस्रायल ने किया था| साथ ही सीरिया में शुरू ईरान एवं हिजबुल्लाह की गतिविधियां बर्दाश्त ना करने की चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दी थी|

उसके बाद सीरिया में ईरान एवं हिजबुल्लाह के लष्करी अड्डों पर हवाई हमले की जिम्मेदारी इस्रायली लष्कर ने स्वीकारी थी| तथा आगे चलकर सीरिया में ऐसे हमलें शुरु रहेंगे, ऐसा इस्रायल ने सूचित किया था| पर पिछले २ महीनों में सीरिया में ईरान के लष्करी अड्डों पर हुए हमलों पर प्रतिक्रिया देने से इस्रायल दूर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.