अमरिका के नए प्रतिबंधों की वजह से ईरान की अर्थव्यवस्था टूट गिरेगी – अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदुबई – अमरिका ने जारी किए प्रतिबंधों के भीषण परिणाम ईरान की वित्त व्यवस्था पर हो रहे हैं| लगातार दूसरे वर्ष ईरान की वित्त व्यवस्था पर संकट कायम रहा है और आनेवाले वर्ष के आखिर तक इस देश में महंगाई ४० प्रतिशत बढ़ेगी, ऐसी चेतावनी अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आयएमएफ) ने दी है| ईरान के ईंधन निर्यात पर लगे कठोर प्रतिबंध इस देश की गिरती वित्त व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होंगे| इसके विपरीत परिणाम खाड़ी क्षेत्र पर होने का दावा आयएमएफ ने अपने वार्षिक रिपोर्ट द्वारा किया है|

पिछले हफ्ते में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान पर कठोर प्रतिबंधों की घोषणा की थी| इस घोषणा के अनुसार ईरान से किए जानेवाले ईंधन निर्यात के बारे में ८ देशों को दी सहूलियत हटने वाली है| १ मई से अमल हो रहे अमरिका के इस निर्णय से ईरान से सबसे अधिक ईंधन की आयात करनेवाले चीन को कोई भी सहूलियत नही मिलेगी, यह बात अमरिका ने स्पष्ट की है| अमरिका ने पहले तीन स्तर में जारी किए प्रतिबंधों की वजह से ईरान की वित्त व्यवस्था गिरने की स्थिति में है, ऐसा होते हुए नए प्रतिबंधों से ईरान की व्यवस्था पूर्णरूप से डूब जाएगी, ऐसी चेतावनी आयएमएफने अपनी रिपोर्ट में दी है|

पिछले वर्ष ईरान की वित्त व्यवस्था गिरी थी एवं उसके गिरावट के परिणाम राजधानी तेहरान के साथ ईरान के प्रमुख शहरों में दिखाई दिए थे| ईरान में रोहानी सरकार के धारणाओं की वजह से ईरान की जनता को महंगाई, बेरोजगारी का सामना करना पडा है, यह आरोप हुआ था| इसके विरोध में ईरान के कर्मचारी, व्यापारी, विद्यार्थी, व्यवसायी प्रदर्शन कर रहे थे| ईरान के १६ से अधिक शहरों में रोहानी सरकार के विरोध में वातावरण क्रोधित हुआ था| तथा राजधानी तेहरान में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खोमेनी इनकी कट्टरपंथी प्रशासन उठाने की मांग करनेवाली घोषणाएं दी जा रही थी|

आयएमएफ ने अपने वार्षिक रिपोर्ट में इसे दर्ज करके पिछले वर्ष की तुलना में २०१९ वर्ष में ईरान की वित्त व्यवस्था अधिक गिरेगी, ऐसा कहा है| इस वर्ष ईरान की वित्त व्यवस्था ६ प्रतिशत गिरेगी ऐसी चेतावनी आयएमएफ इस संगठन ने दी थी| ईरान से ईंधन खरीदारी करने के लिए दी सहूलियत हटाने की वजह से उसके परिणाम ईरान के वित्त व्यवस्था पर होंगे, ऐसा आयएमएफ के मिडिल ईस्ट ऍण्ड सेंट्रल एशिया विभाग के संचालक जिहाद अझौर ने कहा है| अमरिका ने ईरान पर लगाए यह प्रतिबंध ऐसे ही रहे तो आनेवाले वर्ष के आखिर तक ईरान में महंगाई ४० प्रतिशत बढ़ेगी, ऐसा डर अझौर ने व्यक्त किया है|

वर्ष २०१८ में ईरान की वित्तव्यवस्था में हुई गिरावट इस वर्ष जारी रहेगी, ऐसा रिपोर्ट आयएमएफ ने पहले ही तैयार किया था| जिसकी वजह से अमरिका ने जारी किए प्रतिबंधों के बाद ईरान की वित्त व्यवस्था के सामने बनी चुनौतियां अधिक कठिन बनने का दावा अझौर ने किया है| पर अमरिका के प्रतिबंधों के परिणाम ईरान के साथ खाड़ी क्षेत्र को भी सहन करने होंगे, ऐसी आशंका आयएमएफ के अधिकारियों ने व्यक्त की है|

इससे पहले ही संघर्ष, कर्ज में बढ़ोतरी, भ्रष्टाचार और ईंधन दामों के उतार-चढ़ाव का खाड़ी देशों के वित्तकारण पर विपरीत परिणाम हुआ है और ईरान की महंगाई का भी नकारात्मक परिणाम खाड़ी देशों की वित्त व्यवस्था पर होगा, ऐसी चिंता आयएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में व्यक्त की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.