अमरीका के बॉम्बर्स को ईरान लक्ष्य करेगा

तेहरान – पर्शियन खाड़ी में दाखिल हुए अमरीका के ‘बी-५२एच’ बॉम्बर्स विमान अथवा परमाणु पनडुब्बी ने यदि ईरान की सीमा में घुसपैंठ की, तो इन विमानों को गिराने की माँग ईरान में की जा रही है। ईरान के संशोधक, प्राध्यापकों ने ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्ड्स की एअरोस्पस कमांड के प्रमुख ब्रिगेडिअर जनरल आमिर अली हाजिदेह के पास यह माँग की है।

Us-iranईरान की युनिवर्सिटीज़् में पढ़ानेवाले तक़रीबन ८४० संशोधक और प्राध्यापकों ने ऐसी माँग करनेवाला पत्र हाजिदेह के पास भेजा है, ऐसा ईरानी न्यूज़ एजन्सी ने कहा है। पिछले साल इराक में कासेम सुलेमानी की हत्या के बाद, हाजिदेह ने अमरीका के लष्करी अड्डे पर किये हमले को इन संशोधकों ने समर्थन दिया होने की बात इस ईरानी न्यूज़ एजन्सी ने कही।

गत महीनेभर में अमरीका ने खाड़ीक्षेत्र में ‘बी-५२’ बॉम्बर्स, परमाणु पनडुब्बी और विमानवाहक युद्धपोत तैनात किये हैं। ईरान से बढ़ते ख़तरे को मद्देनज़र रखते हुए, खाड़ीक्षेत्र में स्थित अपने हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए यह तैनाती की जा रही है, ऐसा अमरीका ने घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.