अमरिका और मित्रदेशों को ईरान तबाह करेगा – ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख हुसेन सलामी का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान: ‘पिछले कुछ दिनों से ईरान में दिखाई दे रही अस्थिरता के लिए अमरिका, ब्रिटेन, इस्रायल और सौदी अरब जिम्मेदार है| पर, इन देशों ने ‘रेड लाईन’ लांघ दी तो ईरान उन्हें तबाह करेगा| अमरिका और मित्रदेशों की हर एक साजिश पर ईरान जवाब देगा’, यह चेतावनी ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख हुसेन सलामी ने दी है| इसी बिच पिछले कुछ दिनों से ईरान की हुकूमत के विरोध में शुरू प्रदर्शनों में १४३ लोगों की मौत होने का दावा एम्नेस्टी इंटरनैशनल ने किया| ईरान की सेना ने की कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों के मारे गए है, यह आरोप भी अंतरराष्ट्रीय संगठन ने किया है|

ईंधन के दामों में हुई बडी बढोतरी की वजह गुस्सा हो उठी ईरान की जनता ने १६० से भी अधिक शहरों में ईरान की हुकूमत के विरोध में प्रदर्शन शुरू किए है| पर, ईरान की सेना ने की कार्रवाई में ३५० से भी अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है और ३,५०० से भी अधिक जख्मीं हुए है| इस दौरान कुल ७,००० प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है, यह दावा ईरान में विरोधक कर रहे है| पर ईरान ने यह आरोप ठुकराए है| साथ ही ईरान की हुकूमत ने इन प्रदर्शनों को चुनौती देने के लिए राजधानी तेहरान में अपने हजारों समर्थकों की रैली आयोजित की| पर, इस रैली की वजह से ईरान की सेना ने प्रदर्शनकारियों पर की कार्रवाई छिपाना मुमकिन नही होगा, यह आलोचना अंतरराष्ट्रीय संगठन ने की है|

ईरान की रिव्होल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख मेजर जनरल सलामी ने ईरान में बनी स्थिति के लिए अमरिका और मित्रदेशों को जिम्मेदार कहा है| ‘ईंधन के दामों में हुई बढोतरी का बहाना बनाकर अमरिका और मित्रदेशों ने ईरान पर हमला किया है’, यह आरोप मेजर जनरल सलामी ने किया है| ‘ईरान के संयम की सीमा है| यह संयम टुटा और ईरान ने जवाब देने की बात तय की तो शत्रु को भागने का अवसर नही मिलेगा| इससे पहले भी ईरान के वरिष्ठ लष्करी अफसरों ने अमरिका, इस्रायल और सौदी अरब के कान्ट्रैक्ट के सैनिक ईरान में प्रदर्शन की आग लगा रहे है, यह आरोप किया था|

इसी बीच ईरान की हुकूमत के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को अंतरराष्ट्रीय व्यासपीठ प्राप्त ना हो, इस लिए ईरान ने चार दिनों से भी अधिक समय तक देश में इंटरनेट सेवा बंद की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.