मिसाइलों की तस्करी करने ईरान ने बनाए इराक-सीरिया सीमा पर सुरंग

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलम – सीरिया में अपने लष्करी ठिकाने एवं हथियारों के भंडारों पर हो रहे हवाई हमलों को जवाब देने के लिए ईरान ने मिसाइलों की तस्करी करने हेतू इराक-सीरिया सीमा पर सुरंग बनाए है| इन सुरंग का इस्तेमाल करके ईरान अपने शत्रुपर हमलें करने के लिए मिसाइलों का जमावडा कर रहा है, यह आरोप इस्रायली सैटेलाईट कंपनी इमेजसैटने किया है| ईरान के मिसाइलों की यह गतिविधियां इस्रायल एवं खाडी क्षेत्र के लिए काफी खतरनाक होने की चेतावनी इस कंपनी ने दी है|

सीरिया के पूर्वीय हिस्से के अल बुकमलक्षेत्र में बने इमाम अलीलष्करी अड्डे पर पिछले कुछ हफ्तों से संदिग्ध गतिविधियां जारी होने का दावा इमेजसैटने किया| इससे पहले भी संबंधित कंपनी ने सीरिया और इराक में बने ईरान के लष्करी ठिकानों के सैटेलाईट से खिंचे गए फोटो प्रसिद्ध किए थे| पर, इससे पहले जारी किए फोटो और ४ दिसंबर के रोज प्राप्त हुए फोटो में काफी फरक होने की बात कंपनी ने स्पष्ट की है|

पिछले हफ्ते में जारी किए फोटो में २६ फिट चौडा, १३ फिट गहरा और कम से कम ४०० फिट लंबाई का सुरंग बनाने की बात स्पष्ट हो रही है| इराक की सीमा के निकट बने इमाम अलीअड्डे पर ईरान ने बनाए इन सुरंग की लंबाई कुछ अलग ही संकेत देनेवाली होने की बात वर्णित कंपनी ने कही है| सीरिया-इराक सीमा पर मिसाइल की यातायात करने के लिए यह सुरंग बनाए गए है, यह संभावना भी इस्रायली कंपनी ने व्यक्त की है|

पिछले हफ्ते में अल बुकमल के लष्करी अड्डे पर हवाई हमलें हुए थे| इन हवाई हमलों में इस लष्करी अड्डे पर रखे गए मिसाइलों का बडा विस्फोट हुआ था| साथ ही इस लष्करी अड्डे पर तैनात ईरान से जुडे गुटों के सैनिक भी मारे गए थे| पिछले वर्ष से सीरिया में कार्यरत इस लष्करी अड्डे पर चार बडे हमलें हुए और सीरियन यंत्रणाओं ने इसके लिए इस्रायल को जिम्मेदार कहा था| पर, इस्रायल ने इन हमलों के विषय में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया अभी नही दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.