ट्रम्प के ‘पीस प्लैन’ को ईरान और तुर्की ने जताया कडा विरोध

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

तेहरान/अंकारा – इस्रायल और पैलेस्टाईन की समस्या का हल निकालने के लिए अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने रखे प्रस्ताव की कडी गुंज इस्लामी देशों में सुनाई दे रही है| तुर्की में इस प्रस्ताव के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुए| वही, ईरान ने ट्रम्प का यह प्रस्ताव यानी नरक की ओर जानेवाला महामार्ग होने की आलोचना की| सौदी अरब, यूएई, बहारिन और ओमान ने ट्रम्प की कोशिश को समर्थन है पर उनकी योजना को नही, यह भूमिका अपनाई है| ऐसे में पैलेस्टाईन के राष्ट्राध्यक्ष अब्बास बातचीत शुरू करें, यह मांग भी खाडी के इन चार देशों ने रखी है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने पैलेस्टाईन के लिए घोषित किएडील ऑफ सेंच्युरीके बाद पैलेस्टिनी जमीन वेस्ट बैंक, गाजापट्टी समेत तुर्की और ईरान में कडी गुंज सुनाई पडी थी| इस्तंबूल में अमरिकी दूतावास के बाहर सैकडों तुर्की नागरिकों ने अमरिका और इस्रायल की आलोचना की| साथ ही जेरूसलम पर सीर्फ इस्लाम धर्मियों का ही अधिकार होने के नारे भी प्रदर्शनकारियों ने दिए

ट्रम्प की इस योजना से पैलेस्टिनी नेताओं को एक लाने का दावा ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू आयातुल्ला खामेनी के सलाहकार अली अकबर विलायती ने किया| ‘अमरिका और इस्रायल ने पैलेस्टिनीयों के सामने रखें प्रस्ताव पर ईरान शांत नही रहेगा और इसे कभी भी कामयाब नही होने देगा, यह ऐलान भी विलायती ने किया|

तुर्की और ईरान ने अमरिका की इस योजना को कडा विरोध किया हो फिर भी अरब देशो इस प्रस्ताव पर काफी सावधानी से प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे है, इस बात पर पश्चिमी माध्यमों ने ध्यान आकर्षित किया है| डोनाल्ड ट्रम्प नेडील ऑफ सेंच्युरीका ऐलान किया तब यूएई, बहारिन और ओमान के प्रतिनिधि मौजुद थे| इन तीनों देशों ने इस मद्दे पर अपनी भूमिका स्पष्ट की है| हमने ट्रम्प के प्रस्ताव का समर्थन नही किया है, बल्कि ट्रम्प की शांति स्थापित करने की कोशिश को हमारा समर्थन होने की बात यूएई, बहारिन और ओमान ने कही है|

सौदी अरब ने भी लगभग इसी प्रकार की भूमिका अपनाई है और स्पष्ट शब्दों में इस प्रस्ताव का विरोध या समर्थन करने से दूर रहने का ध्यान रखा है| पर, ट्रम्प के इस प्रस्ताव का सीधे विरोध ना करना यानी उसका समर्थन करने जैसा ही है, ऐसा पैलेस्टिनी लोगों का समर्थन कर रही वृत्तसंस्था का कहना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.