ईरान का खतरा सामने रखकर खाडी क्षेत्र में अतिरिक्त १४ हजार अमरिकी सैनिक तैनात – रक्षामंत्री मार्क एस्पर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – ईरान से बने खतरे को ध्यान में रखकर अमरिका ने खाडी क्षेत्र में करीबन १४ हजार अतिरिक्त सैनिक तैनात किए है| अमरिका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने यह जानकारी साझा की| खाडी क्षेत्र में अमरिका और मित्रदेशों के हितसंबंधों की रक्षा करने के लिए यह तैनाती करने की बात रक्षामंत्री एस्पर ने स्पष्ट की| इराक की राजधानी बगदाद में अमरिकी लष्करी अड्डे के नजदिकी क्षेत्र में राकेट हमला होने के बाद एस्पर ने यह बयान करना अहमियत रखता है| अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने भी ईरान से जुडे गुटों के हो रहे हमलों पर तीव्र क्रोध व्यक्त किया और इन हमलों के मुद्दे पर ईरान को चेतावनी दी है|

इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट राकेट हमला हुआ| यह ठिकान अमरिकी लष्करी अड्डे से काफी नजदिक होने से इस हमले का लक्ष्य अमरिकी अड्डा ही होगा, यह संकेत प्राप्त हो रहे है| इस बारे में अधिक खुलासा अभी हुआ नही है, फिर भी ईरान से जुडे गुटों ने ही अमरिकी अड्डे पर हमला किया होगा, ऐसी कडी आशंका व्यक्त हो रही है| फिलहाल इराक में ईरान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन जारी है और इराक की ईरान समर्थक सरकार को इन प्रदर्शनों से झटके लग रहे है| ऐसी स्थिति में ईरान के लष्करी अधिकारी अपने दल के साथ इराकी प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर रहे है|

इस वजह से इराक के प्रदर्शन और भी तीव्र बने है और इन प्रदर्शनों के पीछे अमरिका एवं मित्रदेशों के साथ इस्रायल ने बनाई साजिश होने का आरोप ईरान कर रहा है| इन प्रदर्शनकारियों को सबक सिखाने के लिए ईरान पर निष्ठा रखनेवाले इराक में मौजुद हथियारी गुट भी सक्रिय हुए है| इनका इस्तेमाल करके ईरान अब इराक में अमरिकी ठिकानों को लक्ष्य कर सकता है, यह आशंका भी व्यक्त की जा रही थी| ईरान के सियासी एवं लष्करी नेतृत्व ने ऐसी धमकियां भी देना शुरू किया है| इस पृष्ठबूमि पर बगदाद में अमरिकी अड्डे के निकट हुए हमले के पीछे ईरान का ही हाथ होगा, यह बातचीत हो रही है|

ईरान से बने खतरे का अमरिका को एहसास है, यह भी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने स्पष्ट किया| इसके अलावा, यह खतरा ध्यान में रखकर अमरिका ने खाडी क्षेत्र में सेना की तैनाती में बढोतरी की है, यह जानकारी भी एस्पर ने साझा की| फिलहाल अमरिका के करीबन १४ हजार अतिरिक्त सैनिक खाडी क्षेत्र में तैनात किए गए है, यह जानकारी एस्पर ने प्रदान की| तभी, अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने बगदाद में हुए हमलों के बाद ईरान को चेतावनी दी है| ईरान अपने पडोसी देशों की सार्वभूमता का आदर रखें और पडोसी देशों में हथियारी गुटों की सहायता करना बंद करे, यह मांग अमरिकी विदेशमंत्री ने रखी|

ऐसे में ईरान अभी भी इराक और सीरिया में बनाए अपने हथियारों के भंडारों पर हुए हमलों का जवाब देने की धमकियां अमरिका और इस्रायल को दे रहा है| इस्रायली शहर तबाह करने की क्षमताहम रखते है और खाडी क्षेत्र में अमरिका ने बनाए लष्करी अड्डे हमारे निषाने पर होने की धमकी ईरान बार बार दे रहा है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी विदेशमंत्री ने रखी मांग की ओर ईरान ज्यादा गंभीरता से देखने की भी उम्मीद नही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.