ईरान, सीरिया और हिजबुल्लाह इस्रायल पर हमले करेंगे – हिजबुल्लाह की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरूत – ‘इस्रायल के सीरिया में शुरू हमलें रुके नही तो ईरान, सीरिया, हिजबुल्लाह का गठबंधन इस्रायल को बम हमलों से प्रत्युत्तर देगा| हमारे पास अगले इस्रायल विरोधी युद्ध की योजना तैयार है’, यह चेतावनी हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने दिया है| इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष बेंजामिन नेत्यान्याहू इनका गलत निर्णय इस क्षेत्र को युद्ध में खिंचेगा, ऐसा भी हिजबुल्लाह के प्रमुख धमकाया है|

पिछले कुछ हफ्तों में इस्रायल ने सीरिया में बने ईरान और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की हुई कार्रवाई की पृष्ठभुमि पर हिजबुल्लाह प्रमुख ने एक मुलाकात के दौरान यह धमकी दी है| ईरान, सीरिया और हिजबुल्ला यह इस्रायल विरोधी ‘त्रिकूट’ होने का दावा नसरल्ला ने किया|

‘इस्रायल पर प्रतिहमला करना यह हमारे नीति का भाग नही था| इसी लिए इस्रायल ने सीरिया में किए हमलों को अबतक ईरान, सीरिया और हिजबुल्लाह ने प्रत्युत्तर दिया नही था| लेकिन, अब इस त्रिकूट ने इस्रायल पर हमला करने की योजना तैयार की है और किसी भी क्षण यह त्रिकूट इस्रायल पर हमला करने का निर्णय करेगा, ऐसी चेतावनी नसरल्ला ने दी है|

इस इस्रायल विरोध युद्ध में हमें लेबनान को खिंचना है, यह भी नसरल्ला ने स्पष्ट किया| लेकिन, इस्रायल ने सीरिया में ईरान और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमलें जारी रखे तो इस त्रिकूट के जैसे ही लेबनान भी इस युद्ध में खिंचा जाएगा, यह कहकर नसरल्ला ने इस्रायल के विरोध में बडा गठबंधन खडा होगा, यह दावा किया| साथ ही इस्रायल ने लेबनान की सीमापर की हुई कार्रवाई पर भी नसरल्ला ने आलोचना की|

पिछले कुछ हफ्तों में इस्रायल का लष्कर उत्तरी हिस्से में हिजबुल्लाह ने तैयार किए सुरंग नष्ट करने का काम सुरू किया था| लेबनान से इस्रयल में घुसपैठ करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इन सुरंग के मार्गों को ढुंढ कर इसके सबुत संयुक्त राष्ट्रसंघ के सामने पेश करना इस्रायल ने शुरू किया था| इन सुरंग के मार्गों में हिजबुल्लाह के आतंकी छिपे बैठने के और इस्रायल की कार्रवाई के बाद वह भाग खडे होने के सबुत भी इस्रायल ने प्रसिद्ध किए थे| लेकिन, इस्रायल ने इन सुरंग के मार्गों पर काफी देरी से कार्रवाई की, यह दावा नसरल्ला ने किया| पिछले कई वर्षों से हिजबुल्लाह इन सुरूंग का इस्तेमाल कर रहा है, यह भी नसरल्ला ने इस मुलाकात में कहा है|

सीरिया में हो रहे इस्रायल के हवाई हमलों को जवाब देने के लिए इस्रायल के तेल अवीव पर हमले करेगा, यह धमकी संयुक्त राष्ट्रसंघ में नियुक्त सीरिया के राजदूत ने दी थी| वही, ईरान के कुदस् फोर्स के प्रमुख ने इस्रायली प्रधानमंत्री के चुनावी प्रचार मुहीम पर ही हमले करने की योजना रखी थी| उसके बाद हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला ने इस्रालय को धमकाया है| अलग अलग मार्ग से सीरिया में शुरू हमलें रोकने के इशारें इस्रायल को दिए जा रहे है, फिर भी इसका अपने पर कुछ भी असर नही होगा, यह इस्रायल ने लगातार स्पष्ट किया था| ईरान की सेना और हिजबुल्लाह सीरिया से पुरी तरह से पीछे हटे बिना सीरिया में हो रहे अपने हवाई हमलें रुकेंगे नही, यह इस्रायल की स्पष्ट भूमिका है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.