भारत के साथ ईरान पर भी आतंकवाद का आरोप करनेवाले पाकिस्तान को ईरान की फ़टकार

तेहरान, दि. १५: ‘कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में खूनखराबा करने के लिये आये थे’ ऐसा आरोप करके, इस मामले में ईरान पर भी इल्ज़ाम लगानेवाले पाकिस्तान को ईरान ने फटकारा है| ‘पाकिस्तान के आतंकवाद को ईरान से समर्थन नही मिलता’ ऐसा पाकिस्तान स्थित ईरान के दूतावास ने कहा है| जाधव को पाकिस्तान के सेना न्यायालय ने मृत्युदंड की सज़ा सुनाने के बाद पाकिस्तानी एजन्सियों ने ‘उझेर बलुच’ नाम के कराची के शातिर गुनाहगार को गिरफ़्तार करके उसका संबंध जाधव के साथ जोड़ा| साथ ही, बलोच ईरानी खुफिया एजन्सी से जुड़ा था, ऐसा आरोप पाकिस्तानी मीडिया ने किया था|

कुलभूषण जाधव ईरान के छाबर बंदरगाह का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के खिलाफ़ षडयंत्र का प्लॅन कर रहा था, ऐसा पाकिस्तान का आरोप है| साथ ही, इस मामले में ईरान की खुफिया एजन्सी भी उसकी मदद कर रही थी, ऐसा पाकिस्तान ने कहा था| उझेर बलोच एकसाथ जाधव तथा ईरानी खुफिया एजन्सी को भी पाकिस्तान की सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी दे रहा था, ऐसा पाकिस्तान का दावा है| बलोच ने अपने पर लगाये गए आरोपों को कबूल किया है, ऐसा पाकिस्तानी मीडिया का कहना है| लेकिन इस आरोप का खंडन करके, ईरान के पाकिस्तानस्थित दूतावास ने, पाकिस्तान के आतंकवाद से अपने देश का कोई संबंध नहीं है, ऐसा दावा किया|

इससे पहले भी ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी कुछ महीने पहले पाकिस्तान की यात्रा पर गये थे| इस यात्रा में पाकिस्तानी सेनाप्रमुख ने कुलभूषण जाधव का मुद्दा उपस्थित करके, अफगानी खुफिया एजन्सी भारत की मदद कर रही है, ऐसा आरोप किया था| इसपर ईरानी राष्ट्राध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी| यह आरोप ठुकराकर राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने इसपर सख्त नाराज़गी जतायी थी| ईरान जब पाकिस्तान के साथ संबंध विकसित करने की कोशिश कर रहा है, तब इस प्रकार के आरोप करके दोनों देशों के संबंध बिगाड़ने की कोशिश जानबूझकर की जा रही है, ऐसा इल्ज़ाम ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने लगाया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.