अमरिका-इस्रायल का सामना करने के लिए ईरान के पास परमाणु हथियार होना जरूरी – ईरान के वरिष्ठ नेता अहमद खातामी

Third World Warतेहरान: ‘परमाणु बम के निर्माण के लिए जरूरी रासायनिक सामान और तकनीक संबंधी जानकारी ईरान के पास मौजूद है| लेकिन, ईरान को परमाणु बम का निर्माण एवं उसका इस्तेमाल करने की इच्छा नही है| लेकिन, अमरिका और इस्रायल का सामना करने के लिए ईरान ने परमाणु हथियारों से लैस होना जरूरी है’, ऐसा चौकानेवाला ऐलान ईरान के वरिष्ठ अधिकारी अहमत खातामी इन्होंने किया है|

अमरिका, इस्रायल, सामना, ईरान, परमाणु हथियार, होना, जरूरी, वरिष्ठ नेता, अहमद खातामी, तेहरानखातामी यह ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी इनके निकटवर्ती है| दो दिनों पहले अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प, विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्ट इन्हें संबोधित करते खामेनी इन्होंने आलोचना की थी| इस पर प्रतिक्रिया दर्ज करते समय खातामी इन्होंने ईरान ने परमाणु हथियार रखना यह समय की जरूरत होने की बात कही है|

खातामी इनकी तरह ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के उपप्रमुख ब्रिगेडिअर जनरल हसैन सलामी इन्होंने भी अमरिका पर आलोचना की है| ‘अमरिका ईरान को सीरिया से पीछे हटने के लिए आदेश दे नही सकती| इसके बजाए अमरिका ही सीरिया से वापसी करे’, ऐसा सलामी इन्होंने डटकर कहा है| वही अमरिका ने सीरिया से वापसी नही की तो सीरिया में मौजूद अमरिका के सभी लष्करी ठिकानें ईरान की मिसाइल के दायरें में आएंगे, ऐसा इशारा ईरान के उप रक्षा मंत्री ‘रेजा तलाईनिक’ इन्होंने दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.