‘रेड सी’ की खाडी में सौदी ने ईरान का ईंधन टैंकर बंदी बनाया – ईरान का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर‘रेड सी’ के खाडी से सफर कर रहा अपना ईंधन टैंकर सौदी अरब ने बंदी बनाया है, यह आरोप ईरान ने रखा है| इस टैंकर की रिहाई के लिए सौदी ईरान के लाखों डॉलर्स फिरौती की मांग कर रहा है, यह आरोप ईरान ने रखा है| सौदी ने ईरान के यह आरोप ठुकराए है|

मई २ के रोज ‘रेड सी’ की खाडी से सफर करते समय ईरान का ‘हैप्पीनेस १’ ईंधन टैंकर राह से भटक गया था| इस टैंकर पर २६ ईरानी कर्मचारी उपस्थित थे| इंजन में हुए बिगाड की वजह से ईरान का टैंकर भटक ने की जानकारी सौदी ने प्रसिद्ध की थी| उसके बाद सौदी अरब की नौसेना ने ईरान के जहाज को रिहा करके यह जहाज ‘जेद्दाह’ के बंदरगाह में पहुंचाया और जहाज पर मौजूद कर्मचारियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई थी|

लेकिन, इसके बाद सौदी ने अपना जहाज बंदी किया है, यह दावा ईरान ने किया| लगभग १२ लाख बैरल्स ईंधन का भंडार लेकर निकला यह टैंकर रिहा करने के लिए सौदी फिरौती की मांग कर रहा है और प्रतिदिन २ लाख डॉलर्स के हिसाब से फिरौती देने की मांग सौदी ने की है, ऐस ईरान ने आरोपों में कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.