चीन-पाकिस्तान-रशिया के मोरचे में ईरान शामिल होगा : ईरानी नेता ने दिये संकेत

इस्लामाबाद, दि. २८:  डोनाल्ड ट्रम्प अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष पद पर आने के बाद जागतिक समीकरणों में बदलाव दिखायी दे रहे होकर, रशिया, चीन और पाकिस्तान इन देशों के विकसित हो रहे मोरचे में शामिल होने के लिए ईरान भी उत्सुक है, ऐसे साफ संकेत मिल रहे हैं| पाकिस्तानयात्रा पर आये, ईरानी संसद समिति के प्रमुख ‘अलेईद्दीन बोरोजर्दी’ ने पत्रकार परिषद में इस मामले में अपने देश की नीति बयान की|

रशिया, चीन और पाकिस्तान

ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशनीती संबंधित समिति के प्रमुख ‘अलेईद्दीन बोरोजेदी’ ने, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताझ अझिज और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जंजुआ से मुलाक़ात कर सविस्तार बातचीत की| इसके बाद पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए बोरोजेर्दी ने सूचक वक्तव्य किये| डोनाल्ड ट्रम्प अमरीका के राष्ट्राध्यक्षपद पर आने से परिस्थिती में बदलाव हो रहा है, इस बात पर बोरेजेर्दी ने ग़ौर फ़रमाया| सत्ता पर आने के बाद मैं, ओबामा प्रशासन ने ईरान के साथ किया परमाणु समझौता रद करूँगा, ऐसा ट्रम्प ने ऐलान किया था| वहीं, अमरीका ने यदि यह परमाणु समझौता रद कर दिया, तो ईरान अपना परमाणु प्रकल्प आगे ले जायेगा, ऐसा ईरान ने घोषित किया था|

किसी भी हाल में ईरान को परमाणु अस्त्रों से लैस नहीं होने देंगे, ऐसी इस्रायल की भूमिका है और इसके लिये इस्रायल ईरान पर हमला करने से भी नहीं कतराएगा, ऐसा इस्रायल ने इससे पहले भी स्पष्ट किया था। इस कारण, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद, इन आशंकाओं को ध्यान में रखकर ईरान ने गतिविधियाँ शुरू कर दी हैं| पाकिस्तान और चीन ग्वादर बंदर का विकास और ‘सीपीईसी’ प्रकल्प के लिये एक साथ आये हैं| इस प्रकल्प में रशिया भी शामिल होनेवाला है, ऐसा विश्‍वास दोनो देशों के नेताओं द्वारा व्यक्त किया जा रहा है| ईरान भी इस प्रकल्प में शामिल होने के लिए उत्सुक है, ऐसा पाकिस्तान का कहना है|

भारत ईरान में विकसित कर रहा ‘छाबर’ बंदरगाह यानी भारत द्वारा ग्वादर को दिया गया प्रत्युत्तर माना जाता है| लेकिन छाबर बंदर ग्वादर के लिये सहायक होगा, ऐसा विश्‍वास बोरोजेर्दी ने जताया| साथ ही, ईरान ‘सीपीईसी’ प्रकल्प में शामिल होने के लिए उत्सुक होने के संकेत भी बोरोजेर्दी ने दिये हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.