ईरान ने रखा ट्रम्प के सीर पर आठ करोड डॉलर्स का ईनाम

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान/वॉशिंग्टन: जनरल कासेम सुलेमानी को खतम करने के आदेश जारी करनेवाले अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या करवाने के लिए ईरान ने आठ करोड डॉलर्स का ईनाम घोषित किया है| यह ईनाम घोषित करने से पहले ईरान के एक नेता ने अमरिका के व्हाईट हाउस पर हमलें करने की धमकी भी दी थी| सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान किसी भी स्तर परजा सकता है, यही संकेत इसके जरिए खामेनी की हुकूमत दे रही है|

मेजर जनरल कासेम सुलेमानी का शव ईरान में लाया गया है और उन्हें मशाद शहर में आखरी बिदाई देने के लिए लाखों ईरानी नागरिक रास्ते पर उतरें थे| इस दौरान मौजूद लोगों ने डेथ टू अमरिकाके साथ ही अमरिका का निषेध करने के नारे लगाए| इस दौरान एक धर्मगुरू ने अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के सीर पर आठ करोड डॉलर्स ईनाम रखने का ऐलान किया|

यदि हर एक ईरानी नागरिक ने एक डॉलर देने का तय किया तो यह रकम आठ करोड डॉलर्स तक जा सकती है| ईरान की क्रांती में बडा योगदान देनेवाले सुलेमानी की हत्या का आदेश देनेवाले अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष का सीर लाकर देनेवाले को यह रकम ईरान की तरफ से बक्षिसी दी जाएगी| हम सभी लोगों को यह बात स्वीकार है तो हामि भरें, इन शब्दों में ईरानी धर्मगुरू ने ट्रम्प को खतम करने के लिए ईनाम का ऐलान किया|

धर्मगुरू ने घोषित किए इस ईनाम की जानकारी ईरान के राष्ट्रीय चैनल से प्रसारित की गई है| इस वजह से ईरान ने सुलेमानी की हत्या पर इन्तिकाम लेने के लिए काफी कडी भूमिका अपनाने की तैयारी की हुई दिख रही है| इस ईनाम के ऐलान से पहले ईरान के वरिष्ठ नेता अबोलफझल अबौतोराबी ने अमरिका में घुंसकर व्हाईट हाउस पर हमलें करने की धमकी दी थी| यह युद्ध का ऐलान है और ईरान इसकी क्षमता भी रखता है, यह इशारा भी ईरानी नेता दे रहे है|

कासेम सुलेमानी की हत्या के बाद कुदस् फोर्सका जिम्मा स्वीकारनेवाले इस्माईल घानी ने भी अमरिका के विरोध में प्रतिशोध लेने की धमकी दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.