इराक में हुई ईरान से जुडे कमांडर की हत्या – स्थानिय माध्यमों का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बगदाद – इराक में स्थित ईरान से जुडेपीएमएफइस हथियारी गुट को शनिवार के दिन और एक झटका लगा है| अबु माहदी अल मुहानदीस की हत्या के बाद इराक मेंपीएमएफके वरिष्ठ कमांडर के तौर पर जाने जा रहे तालेब अब्बास अली अल सईदी की हत्या हुई है| कुछ अज्ञात लोगों ने अल सईदी की गोलियों से हत्या की है, यह दावा स्थानिय माध्यमों ने किया|

पॉप्युलर मोबिलायझेशन फोर्सेसयानी कीपीएमएफयह इराक और सीरिया में ईरान से जुडी प्रभावी हथियारी संगठन के तौर पर जानी जाती है| ‘पीएमएफमें छोटेबडे ऐसे कुल ४० हथियारी गुट शामिल हुए है| ईरान कीरिव्होल्युशनरी गार्डस्एवंकुदस् फोर्सेसका प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले इराकी और सीरियन सैनिक इस संगठन का हिस्सा है| कासेम सुलेमानी के आदेश के बादपीएमएफने इराक में स्थित अमरिकी दूतावास एवं लष्करी अड्डों पर हमलें किए, यह आरोप अमरिका ने रखा था

हफ्ते पहले अमरिका ने कासेम सुलेमानी को मार दिया था| अमरिका के हवाई हमलें में मुहानदिस भी मारा गया था| उसके बादपीएमएफकेकरबला ब्रिगेडका नियंत्रणअल सईदीके हाथ में दी गई थी| पर, शनिवार की रात अज्ञात हमलावरों ने अल सईदी की हत्या की| इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी भी संगठन ने अपनाई नही है|

सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमरिका पर हमलें करने की धमकी देनेवालों में अल सईदी भी शामिल था| इश वजह से अमरिका की कार्रवाई में ही अल सईद मारा गया होगा, यह संभावना व्यक्त की जा रही है| पर, अमरिका की सेंट्रल कमांड ने इस घटना पर बात करने से इन्कार किया है| इस वजह से अल सईदी की हत्या का रहस्य बना है|

जनवरी के रोज अमरिका ने सुलेमानी और मुहानदिस को मारा था| उसी दिन येमन मेंइस्लामिक कुदस् फोर्सेसका वरिष्ठ कमांडर अब्दूल रेझा शहालाई को भी खतम करने का प्लैन अमरिका ने किया था, यह जानकारी अब स्पष्ट हुई है| शहालाई को खतम करने के लिए अमरिका ने येमन में ड्रोन हमलें भी किए थे| पर, शहालाई इन हमलों में बालबाल बच निकला था, यह जानकारी सूत्रों ने ब्रिटिश समाचार चैनलों से की बातचीत के दौरान साझा की थी| शहालाई यह येमन में हौथी बागी और सुलेमानी के बीच संपर्क स्थापित करने में अहम था|

इसी दौरान, सुलेमानी की हत्या होने के बाद ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला को भी सतर्क रहने की सूचना की है| नसरल्ला को खतम करने के लिए अमरिका लेबनान में भी ड्रोन हमलें कर सकती है, यह सूचना खामेनी ने जारी करने की खबर प्रसिद्ध हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.