प्रदर्शनों के कारण निवेशक हॉंगकॉंग से सिंगापूर जाएंगे – नामांकित निवेशक जिम रॉजर्स का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसिंगापूर: हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शनों का काफी बडा आर्थिक असर नजदिकी समय में दिखाई देना शुरू होगा| इससे जागतिक आर्थिक केंद्र के तौर पर बनी हॉंगकॉंग की पहचान पीछे रहने की संभावना है| प्रदर्शनों की वजह से बनी अस्थिरता से निवेशक हॉंगकॉंग से सिंगापूर की दिशा में जाएंगे, यह अंदाजा नामांकित निवेशक जिम रॉजर्स ने दर्ज किया है|

हॉंगकॉंग के प्रदर्शन अधिक से अधिक तीव्र हो रहे है और चीन ने पुलिसी कार्रवाई करने संबंधी दिया इशारे का भी हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों पर खास परिणाम हुआ नही है| बल्कि हॉंगकॉंग की २५ प्रतिशत जनता रास्तों पर उतरकर चीन का विरोध करने लगी है| हॉंगकॉंग का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी प्रदर्शनों ने बंद कराया और इससे हॉंगकॉंग के अर्थकारण पर कडा असर हुआ है|

नामांकित निवेशक जिम रॉजर्स ने यह स्थिति हॉंगकॉंग के लिए चिंताजनक होने की बात कही है| इस वजह से दुनिया का अहम आर्थिक केंद्र यह अपनी पहचान हॉंगकॉंग खो दे सकता है| क्यों की प्रदर्शनों के कारण बनी अस्थिरता से निवेशक विचलित हो सकते है और वह अधिक स्थिर विकल्पों का विचार करेंगे, यह दावा रॉजर्स ने किया| नजदिकी समय में निवेशक हॉंगकॉंग से भी अधिक सिंगापूर की दिशा में जाऐगे, ऐसा बयान रॉजर्स ने एक रशियन समाचार चैनल को दिए मुलाकात में किया है| साथ ही प्रदर्शन शुरू होने के बाद हॉंगकॉंग की अर्थव्यवस्था पर हुए विपरित असर की ओर भी रॉजर्स ने ध्यान आकर्षित किया|

अबतक निवेशकों ने हॉंगकॉंग से अपना निवेश हटाया नही है| लेकिन, उनकी बेचैनी बढ रही है और वह इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे है, यह जानकारी रॉजर्स ने दी| अंतरराष्ट्रीय निवेशक और अभ्यासक रहे रॉजर्स ने किए इस दावों की वजह से चीन के सामने खडी मुश्किलों में अगले दिनों में और भी बढोतरी होने के स्पष्ट संकेत प्राप्त होने लगे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.