तीव्र प्रदर्शनों की वजह से हॉंगकॉंग का हवाई अड्डा लगातार दुसरे दिन बंद

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग: हॉंगकॉंग में प्रदर्शनकारियों ने हवाई अड्डे पर ठिय्या दे कर शुरू किया हुआ प्रदर्शन और भी तीव्र हुआ है| इस वजह से लगातार दुसरे दिन हॉंगकॉंग की हवाई यातायात पूरी तरह बंद रही| हवाई यातायात बंद होने से इन प्रदर्शनों की कडी गुंज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुनाई दे रही है और इस दौरान एशियाई शेअर बाजारों में बडी गिरावट देखी गई| हवाई सफर के साथ ही शहर में अंतर्गत यातायात, स्वास्थ्य सेवा और प्रशासकीय यंत्रणाओं पर भी इन प्रदर्शनों का असर होता दिखाई देने लगा है|

हॉंगकॉंग यह एशिया के प्रमुख व्यापारी और आर्थिक केंद्रों में से एक के तौर पर जाना जाता है| चीन ने सिर्फ दो दशकों में किए आर्थिक और व्यापारी प्रगती में हॉंगकॉंग का योगदान अहम समझा जाता है| चीन में हो रहे बडे निवेष के लिए हॉंगकॉंग की प्रतिमा का लगातार इस्तेमाल किया गया है| ऐसे शहर में लगातार ढाई महीनों तेक शुरू प्रदर्शनों की वजह से अब चीन की प्रतिमा को झटका देना शुरू हुआ है|

लगातार दो दिन बंद रही अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा पर्यटन, व्यापार औड़ निवेष इन तिनों क्षेत्रों के लिए भारी झटका देनेवाली साबित हुई है| हॉंगकॉंग की अर्थव्यवस्था इन्हीं क्षेत्रों पर निर्भर है और इसे लगा झटका शहर में चीन समर्थक प्रशासन के लिए भी काफी बडा झटका साबित होता है| प्रशासकीय प्रमुख कैरी लैम ने मंगलवार के दिन एक वार्तापरिषद के दौरान इस स्थिति का जिक्र करके शहर की प्रतिमा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरने का दावा किया|

इस दौरान लैम ने प्रदर्शनकारियों को ही सभी स्थिति के लिए जिम्मेदार कहा और यह सभी शहर को गहरे अंधेरे में डुबोने निकले है, ऐसा आरोप भी उन्होंने किया| ‘हॉंगकॉंग जख्मी हुआ है और इसे पहले ट्रैक पर लाने के लिए काफी समय लगेगा’, इन शब्दों में उन्होंने शहर की स्थिति पुरी तरह से बिगडने की बात स्वीकारी है| लेकिन, इसके बाद भी उनके नेतृत्व के मुद्दे पर खडे हुए सवाल और इस्तिफे के मुद्दे को साईड में करके कार्रवाई जारी रहने के स्पष्ट संकेत उन्होंने दिए है|

हॉंगकॉंग का प्रशासन अपनी कार्रवाई जारी रखने के संकेत दे रहा है, ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने भी अपना निर्धार कायम रखने के संकेत दिए है| हवाई अड्डे के साथ ही पुलिस ठाना एवं अन्य कामकाज बंद करनेवाले प्रदर्शनकारियों ने खुले आम चीन को उकसाना शुरू किया है| हॉंगकॉंग में शुरू एक प्रदर्शन का व्हिडिओ प्रसिद्ध हुआ है और इसमें प्रदर्शनकारी उजागर तौर पर अमरिका के झंडे के साथ नारेबाजी करते दिखाई दे रहे है| इन्हीं प्रदर्शनकारियों ने आगे अमरिका का राष्ट्रगान भी गाया इस व्डिडिओ में दिख रहा है|

चीन की हुकूमत ने हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों के पीछे अमरिका का हाथ होने का आरोप करके कुछ फोटो प्रसिद्ध किए थे| इस मुद्दे पर अमरिका और चीन के बीच तनाव भी बना था| ऐसे होते हुए अमरिका का राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान के साथ हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों का व्हिडिओ प्रसिद्ध होना ध्यान आकर्षित कर रहा है|

हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों में देखी गई हिंसा से आतंकी प्रवृत्ती के संकेत – चीन का आरोप

बीजिंग: हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शनों में हर दिन और भी हिंसा हो रही है और यह हिंसा आतंकी प्रवृत्ती के संकेत दे रही है, यह सनसनीखेज आरोप चीन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया| साथ ही लगातार ढाई महीने शुरू इन प्रदर्शनों से शहर को अब निर्णायक स्थिति में पहुंचा है, यह इशारा भी चीन के वरिष्ठ अधिकारी यांग गुआंग ने दिया| गुआंग की चेतावनी की पृष्ठभूमि पर चीन के प्रसारमाध्यमों ने हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों पर जहरिली आलोचना की है और समाचार चैनल ने ‘शेन्झेन’ में लष्करी जमावडा शुरू होने का समाचार व्हिडिओ के साथ प्रसिद्ध किया है| चीन की हुकूमत एवं सेना ने कुछ दिन पहले ही हॉंगकॉंग के प्रदर्शन दबाने के लिए लष्करी तैनाती का विकल्प स्वीकारना मुमकिन होने का इशारा दिया था|

चीन ने इससे पहले झिंजिआंग प्रांत में आतंकवाद का कारण आगे करके बडी मात्रा में गश्त और सेना की तैनाती के प्लैन पर अमल किया है| हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों को आतंकी करार देकर इस शहर में भी उसी तरह कार्रवाई करने की तैयारी चीन ने शुरू की है| ‘ग्लोबल टाईम्स’ एवं ‘पिपल्स डेली’ ने चीन के लष्करी जमावडे के व्हिडिओ प्रसिद्ध करना इस तैयारी का समर्थन करता है| ‘शेन्झेन’ शहर हॉंगकॉंग से डेढ घंटे की दूरी पर है और इस शहर में सेना की तैनाती होना हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों के लिए ‘संदेश’ होने का दावा भी चीन के माध्यमों ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.