‘आईटी’ क्षेत्र की बडी कंपनियों की जांच करने के अमरिका ने दिए संकेत – गुगल, एमेजॉन, एपल औड़ फेसबूक का भी समावेश

Third World Warवॉशिंगटन: अमरिका के ‘आईटी’ क्षेत्र की बडी कंपनियों की संसद और प्रशासन से जांच शुरू होने के संकेत प्राप्त हुए है| गुगल, एमेजॉन, एपल और फेसबूक यह कंपनियां भी इस में शालिम है| यह कंपनियां अपने आर्थिक बल पर बाजार में एकाधिकार स्थापित करने की कोशिश कर रही है और यह जनतंत्र के लिए खतरा है, ऐसा अमरिकी संसद ने कहा है| साथ ही अमरिकी आईटी क्षेत्र का केंद्र समझा जा रहे सिलिकॉन वैली के तज्ञों ने यह जांच सही तरिके से नही होती है तो इसके खतरनाक और उम्मीद के परे परीणाम हो सकते है, यह इशारा भी दिया है|

अमरिकी संसद में ‘हाउस ज्युडिशिअरी कमिटी’ ने स्वतंत्र निवेदन प्रसिद्ध करके आईटी क्षेत्र की बडी कंपनियों की ‘टॉप टू बॉटम’ जांच करने का ऐलान किया| आईटी क्षेत्र की कुछ गिनी चुनी कंपनियां ही व्यापार, संवाद और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी पर कडी पकड बनाए है| यह बात काफी चिंतित करती है| अमरिकी अर्थव्यवस्था में एकाधिकार के सामर्थ्य में बढोतरी होना वर्तमान के दौर में सबसे बडे आर्थिक और सियासी चुनौतीयों में से एक है’, इन शब्दों में कमिटी ने इस जांच के पीछे की भूमिका स्पष्ट की|

‘पीछले चार दशकों से बडी कंपनियों के विरोध में कार्रवाई करने में कमजोरी दिखाई गई है और अब संसद को संज्ञान लेना जरूरी बना है| आईटी क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों का अनियंत्रित कारोबार रोकने के लिए वर्तमान के कानून एवं यंत्रणा काबिल है या नए कानून की जरूरत है, इसका निर्णय संसद करेगी’, ऐसा ‘हाउस ज्युडिशिअरी कमिटी’ ने अपने निवेदन में स्पष्ट किया| संसद के कनिष्ठ सभागृह के सभापति नॅन्सी पेलोसी इन्होंने इस जांच का समर्थन किया है और ‘स्वयं को अनुशासन में रखने के युग का अंत हुआ है’, इन शब्दों में बडी कंपनियों को फटकार लगाई है|

सोमवार के दिन अमरिका की संसदिय समितीने ऐलान करने से पहले पिछले सप्ताह में भी अमरिकी प्रशासन आईटी क्षेत्र की दो बडी कंपनियों के विरोध में कार्रवाई शुरू करने की संभावना सामने आ चुकी थी| अमरिका के न्याय विभाग ने ‘गुगल’ में नियम एवं कार्यप्रणाली एवं उनके जरिए ‘सर्च’ के लिए तय किए मानदंड की जांच करने की तैयारी शुरू की है| वही, ‘फेडरल ट्रेड कमिशन’ ने फेसबूक की जांच शुरू होगी, यह वृत्त माध्यमों को दिया है|

अमरिकी संसद में दोनों दलों के सदस्यों ने आईटी क्षेत्र की कंपनियों की जांच करने के लिए समर्थन दिया दिख रहा है| रिपब्लिकन पक्ष के वरिष्ठ नेता लिंडसे ग्रॅहम इन्होंने गुगल और फेसबुक जैसी कंपनियों ने जो कुछ व्यवस्था तैयार की है, उसकी पूरी जांच होना जरूरी है, यह मांग रखी| इन कंपनियों के पास काफी बडी ताकद है और वह अनियंत्रित है, इन शब्दों में ग्रॅहम इन्होंने संबंधित कंपनियों के एकाधिकार पर चिंता व्यक्त की है|

आईटी क्षेत्र की कंपनियों की जांच होने के समाचार से इस क्षेत्र का केंद्र समझा जा रहे सिलिकॉन वैली में खलबली मची है| सोमवार के दिन संसदिय समिती ने किए ऐलान के बाद चारों कंपनियों के शेअर में बडी गिरावट हुई है और अगले कुछ दिन यह गिरावट बरकरार रहने की संभावना है| ‘इस तरह की जांच से अमरिका तकनीकी क्षेत्र का नेतृत्व खो बैठेगी’, यह डर ‘आईटी इंडस्ट्रि कौन्सिल’ के प्रमुख जेसन ऑक्समन इन्होंनें व्यक्त किया है| कुछ उद्योजकों ने यह जांच सियासी दलों की अपनी ताकद का प्रदर्शन करने की कोशिश हो सकती है, यह दावा किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.