रशियन युद्धपोत वेनेजुएला में दाखिल होने के संकेत दोनों देशों के रक्षा समझौते का हिस्सा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमॉस्को/कॅराकस: अमरिका ने वेनेजुएला पर लगाए आक्रामक प्रतिबंध और कार्रवाई करने के संकेत देने की पृष्ठभूमि पर रशियन युद्धपोत जल्द ही वेनेजुएला में पहुंचने के संकेत प्राप्त हुए है| रशिया और वेनेजुएला के बीच पिछले सप्ताह में रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए है और इसके अनुसार ही रशियन युद्धपोत खुलेआम वेनेजुएला के बंदरगाह में तैनात करना मुमकिन हो रहा है| रशिया ने वेनेजुएला के साथ किए समझौते पर अमरिका कडी आपत्ति दर्ज कर सकती है, यह दावा सूत्रों ने किया है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ दिन पहले ही वेनेजुएला को पूरी तरह से मुश्किलों में फंसाने का एलान किया था| उससे पहले एवं बाद भी अमरिका ने वेनेजुएला पर कडे प्रतिबंध लगाए थे| इस दौरान अमरिका में ट्रम्प के सहयोगियों ने वेनेजुएला पर लष्करी कार्रवाई करने के संकेत भी दिए है| इस पृष्ठभूमि पर वेनेजुएला के रक्षामंत्री व्लादिमीर पैड्रिन ने रशिया की यात्रा की|

इस यात्रा के दौरान उन्होंने रशिया के रक्षामंत्री सर्जेई शोईगू से भेंट करके बातचीत की है| रशिया ने वेनेजुएला को अबतक किया सहयोग और समर्थन पर आभार व्यक्त करने के साथ ही उन्होंने लष्करी एवं रक्षा सहयोग और भी मजबूत करने का प्रस्ताव रखा| उसी समय वेनेजुएला में रशियन युद्धपोत तैनात करने के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए. रशिया ने इशसे पहले वेनेजुएला में लष्करी दल, सलाहकार एवं लडाकू विमान तैनात करने की जानकारी सामने आयी थी| रशिया और चीन यह देश वेनेजुएला में अड्डे का निर्माण करने की गतिविधियों में व्यस्त होने के दावे भी प्रसिद्ध हुए थे| लेकिन, रशिया ने यह दावे ठुकराए गए थे|

अब रशिया ने वेनेजुएला के साथ अधिकृत समझौता करके अपनी युद्धपोत तैनात करने की अनुमति प्राप्त की है| यह युद्धपोत अमरिका के निकट के क्षेत्र में तैनात होगी और इस लिए अमरिका इस निर्णय पर कडी आपत्ति दर्ज कर सकती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.