कोरोनावायरस – भारतीयों ने ५३ हज़ार करोड़ रुपये बँकों से निकाले

नयी दिल्ली, दि. २८ (वृत्तसंस्था) – कोरोनावायरस के डर से भारतीयों ने बँकों से बड़े पैमाने पर पैसा निकाला है। १३ मार्च तक देशवासियों ने बँकों से ५३,००० करोड़ रुपये निकाले होने की जानकारी रिज़र्व्ह बँक ने दी।
देश में कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगी, उसके बाद विदेशों की तरह देश में भी लॉकडाऊन जैसी स्थिति निर्माण हो सकती है, ऐसीं अटकलें बाँधीं जाने लगीं। ऐसी परिस्थिति में शायद बँक से पैसे निकालना मुश्किल हो जायेगा, इस डर से नागरिकों ने बड़ीं रक़मे बँकों से निकालीं। १३ मार्च तक ग्राहकों ने बँक से पूरे ५३,००० करोड़ रुपये निकाले। इतने बड़े पैमाने पर रक़म प्राय: त्योहार तथा चुनावों के दौर में निकाली जाती है। खातेदारों ने बँकों से निकाले ये पैसे यानी गत १६ महीनों का उच्चांक है, ऐसा बताया जा रहा है।
इसी बीच, जनता ना डरें। सरकारी एवं निजी बँकों में पैसा सुरक्षित होने का यक़ीन आरबीआय ने दिलाया है। साथ ही, कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से आरबीआय ने भारतीयों को डिजिटल व्यवहार करने की सूचनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.