‘अग्नी-५’ मिसाइल इसी वर्ष भारतीय सेना को प्राप्त होगी

नई दिल्ली – वर्ष २०२० में अंतरमाद्विपीय परमाणु बैलेस्टिक (आयसीबीएम) ‘अग्नी-५’ मिसाइल भारतीय सेना के बेडे में शामिल होगा| इस मिसाइल के कुछ परीक्षण शेष है| यह परीक्षण होने के बाद इसी वर्ष ‘अग्नी-५’ का सेना के बेडे में समावेश होगा| इससे पहले दिसंबर २०१८ में ‘आयसीबीएम अग्नी-५’ का सफल परीक्षण किया गया था|

स्वदेश में बनाया गया यह मिसाइल पांच हजार किलोमीटर दूरी तक हमला करने की क्षमता रखता है| साथ ही हमले के दौरान यह मिसाइल १,५०० किलो भार के परमाणु विस्फोटकों ले जा सकता है| पिछले महीने में किए परीक्षण के दौरान ‘अग्नी-५’ ने तय लक्ष्य बडी सटिकता के साथ नष्ट किया था| इससे पूर्व जून २०१८ में अग्नी-५ का सफल परीक्षण हुआ था|

अगले कुछ महीनों में कुछ परीक्षण होने के बाद यह मिसाइल इसी वर्ष सेना के बेडे में दाखिल होगा| अग्नी-५ यह सबसे शक्तिशाली मिसाइल समझा जाता है| इस मिसाइल के दायरे में चीन के कुछ शहर भी आते है, यह खबर कुछ महीने पहले सामने आयी थी| अंतरमाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल अमरिका, रशिया, चीन, फ्रान्स और उत्तर कोरिया के बेडे में दाखिल है| इन देशों की सुचि में अब भारत का भी समावेश होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.