‘पीओके’ में घुंसकर कार्रवाई करने की भारतीय सेनाप्रमुख ने दी चेतावनी

नई दिल्ली: ‘जबतक पाकिस्तान की सेना जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा का उल्लंघन नही करती, तबतक ही भारतीय सेना इसकी मर्यादा का पालन करेगी, यह संदेश ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ के जरिए पाकिस्तान को पहले ही दिया गया है| जरूरत होने पर भारत दुबारा ‘पीओके’ में घुंसकर कार्रवाई किए बिना नही रहेगा’, यह चेतावनी लष्करप्रमुख जनरल रावत ने दी है|

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर तीव्र गोलीबारी करना शुरू किया है| इस गोलीबारी का इस्तेमाल करके पाकिस्तानी सेना आतंकियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करीने के लिए कडी कोशिश कर रही है| लेकिन, भारतीय सेना चौकन्ना होने से यह कोशिश नाकाम हो रही है और इस वजह से पाकिस्तानी सेना की आक्रामकता और भी बढती दिख रही है| ऐसे में संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में भारत के विरोध में जहर से भरा दुष्प्रचार करके पाकिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री इम्रान खान ने कश्मीर मुद्दे पर अपने पाकिस्तान को नए से उकसाया है|

पाकिस्तान के हवाई अड्डे पर ही आयोजित की सभा में इम्रान खान ने कश्मीर के लिए जिहाद करने का भडकाउ निवेदन किया| दुनिया में दुसरा कोई भी देश जम्मू-कश्मीर के पीछे खडा रहे या ना रहे, पाकिस्तान आखरी समय तक कश्मीर के लिए लडता रहेगा, यह वक्तव्य करके इम्रान खान ने उकसाने की कोशिश की| ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए जाने जा रहे पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशिद ने तो हम अपनी बंदूक लेकर कश्मीर की सीमा पर जाएंगे और सीधे श्रीनगर जाकर टकराएंगे, यह धमकी दी है|

इस पृष्ठभूमि पर पाकिस्तान की सेना ने अपनी आतंकी हरकतों में बढोतरी करने की बात स्पष्ट हो रही है| इसी वजह से भारत के रक्षामंत्री पाकिस्तान को लगातार परिणामों को एहसास दिला रहे है| अब सेना प्रमुख ने भी पीओके में घुंसकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है| ‘आतंकियों के हमलें एक रात में हो नही सकतें|  इन हमलों के लिए प्रशिक्षण देना आवश्यक होता है और पाकिस्तान आतंकियों को यह प्रशिक्षण दे रहा है’, इस ओर जनरल रावत ने ध्यान आकर्षित किया|

जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा से आतंकियों को भारत में घुंसाने के लिए पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है| लेकिन, इसके आगे यह छुपाछुपी का डाव बर्दाश्त नही किया जाएगा| जरूर होने पर भारतीय सेना सीधे पीओके में घुंसकर कार्रवाई करेगी, यह इशारा जनरल रावत ने दिया| जमीन या हवाई मार्ग से भी सीमा रेषा के आगे जाकर हम कार्रवाई कर सकते है, ऐसा लष्करप्रमख ने स्पष्ट की| भारत ‘पीओके’ पर हमला करेगा, ऐसे समाचार पाकिस्तान की वृत्त चैनल्स दे रहे है| लेकिन, भारतीय सेना को उकाने के लिए हरकतें कर रहे पाकिस्तान के माध्यम इस ओर अनदेखा कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.