भारत-यूएई ने किया रणनीतिक सहयोग बढ़ाने का ऐलान

अबू धाबी – भारत के विदेशमंत्री एस.जयशंकर बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करके अब सेशेल्स पहुँचे हैं। उससे पहले ‘यूएई’ की यात्रा में विदेशमंत्री जयशंकर ने यह ऐलान किया कि, कोरोना वायरस के संकट से भारत और यूएई ने सीख प्राप्त करके रणनीतिक सहयोग अधिक व्यापक करने का निर्णय किया है। भारत के ‘यूएई’ के साथ जारी रणनीतिक संबंध मज़बूत हो रहे हैं तभी भारत ने हमारा अहम मित्रदेश चुराया है, ऐसी शिकायत करके पाकिस्तान के विश्‍लेषक रोना रो रहा है।

india-uae-cooperationबहरीन के बाद विदेशमंत्री जयशंकर ने यूएई की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने यूएई के विदेशमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन ज़ईद अल नह्यान से बातचीत की। इस चर्चा में दोनों देशों का व्यापार, निवेश, बुनियादी सुविधा, ऊर्जा, अन्न सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र का सहयोग व्यापक करने पर सहमति हुई। साथ ही दोनों देशों के नेताओं द्वारा क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों पर अहम चर्चा किए जाने का समाचार है। भारत और यूएई में रणनीतिक संबंध विकसित हो रहे हैं तो पाकिस्तान और यूएई के संबंधों में तनाव निर्माण हुआ है। यूएई ने पाकिस्तान को प्रदान किया अरबों डॉलर्स का कर्ज़ लौटाने को कहा है। इसके अलावा यूएई में कार्यरत पाकिस्तानी कामगारों को जल्द ही बाहर खदेड़ा जाएगा, यह संकेत भी यूएई दे रहा है। यह सभी भारत के यूएई पर बने प्रभाव के कारण हो रहा है, ऐसा आरोप पाकिस्तान के कुछ भारत द्वेषी विश्‍लेषक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.