भारत की बलुचिस्तान से संबंधित भूमिका को बांगलादेश का समर्थन

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद, दि. १८ (वृत्तसंस्था) – पाक़िस्तान के दमनतंत्र का दर्दनाक अनुभव किये हुए बांगलादेश ने, पाक़िस्तान के ज़ुल्मों का सामना कर रही बलुची जनता के प्रति हमदर्दी जतायी है| साथ ही, भारत के प्रधानमंत्री ने बलुचिस्तान के बारे में अपनायी भूमिका का, बांगलादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री ‘हसनूल हक इनु’ ने समर्थन किया है| आज़ादी के लिए बलुची जनता का जो संघर्ष जारी है, उसे समर्थन देने के लिए बांगलादेश घटनात्मक दृष्टि से उत्तरदायी है| बलुचिस्तान के संदर्भ में बांगलादेश जल्द ही अपनी नीति घोषित करेगा, ऐसी घोषणा इनु ने की|

baluchistan- बलुचिस्तानबांगलादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री इनु भारत दौरे पर आये थे| पिछले दो दिन में उन्होंने भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री व्यंकय्या नायडू एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहगार अजित डोवल से भी मुलाक़ात की| इसके बाद एक अख़बार को दी हुई मुलाक़ात के दौरान इनु ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलुचिस्तान के बारे में अपनायी भूमिका का समर्थन किया| सन १९७१ में बांगलादेश की आज़ादी से पहले पाक़िस्तानी लष्कर द्वारा आम बांगलादेशियों पर जिस तरह ज़ुल्म ढ़ाये गये थे, उसी प्रकार बलुच जनता पर ज़ुल्म ढ़ाये जा रहे है, ऐसा इल्ज़ाम इनु ने लगाया| साथ ही, मानवाधिकारों के संदर्भ में पाक़िस्तान का इतिहास बहुत ही खराब है, इसकी याद भी इनु ने दिलाई|

बलुचिस्तान की जनता की ओर से आज़ादी के लिए जारी संघर्ष को समर्थन करने की घटनात्मक ज़िम्मेदारी बांगलादेश पर है| इस संदर्भ में हमारा देश जल्द ही अपनी नीति घोषित करेगा, ऐसा इनु ने कहा| भारत के प्रधानमंत्री के बाद, अब बांगलादेश के मंत्रिमंडल के ज़िम्मेदार सदस्य रहे इनु द्वारा बलुचिस्तान के संदर्भ में यह विधान किया जाने पर, पाक़िस्तान पर दबाव और भी बढ़ गया है| कुछ हप्ते पहले बांगलादेश ने, पाक़िस्तान आतंकवाद का समर्थन करनेवाला देश है, ऐसा इल्ज़ाम लगाया था| पाक़िस्तान की इस नीति का निषेध करने के लिए, इस्लामाबाद में आयोजित की हुई ‘सार्क’ परिषद में बांगलादेश ने अपने गृहमंत्री को न भेजने का फ़ैसला किया था|

इसी दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने, बलुचिस्तान का ज़िक्र करके ‘रेड लाईन’ का उल्लंघन किया होने की आलोचना पाक़िस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने की थी| इसीके साथ, पाक़िस्तान संयुक्त राष्ट्र संगठन में कश्मीर का मसला अधिक ज़ोर लगाकर उपस्थित करेगा, ऐसी धमकी इस प्रवक्ता ने दी है| पाक़िस्तान से इस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, तभी भारत ने पाक़िस्तान के संदर्भ में अपनायी हुई भूमिका का अफगानिस्तान ने समर्थन किया है| भारत की बलुचिस्तानविषयक भूमिका का सीधा समर्थन न करते हुए अफगानिस्तान ने, भारत की पाक़िस्तानविषयक भूमिका का समर्थन करके पाक़िस्तान को और घेरने की कोशिश की है, ऐसा दिखाई दे रहा है|

बलुचिस्तान विषयक और भी समाचार यहा पढीए।

Read this news in English Visit Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.