‘गिलगिट-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान में शामिल करना हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे’ : भारत की चेतावनी

नई दिल्ली, दि. १६ : ‘पीओके में ‘गिलगिट-बाल्टिस्तान’ को अपना पाँचवा प्रान्त घोषित करने की पाकिस्तान की कोशिशों को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा| पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से पर अवैध तरीके से कब्जा किया है| पाकिस्तान पहले ‘पीओके’ खाली करें’ ऐसी चेतावनी भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी है|

‘गिलगिट-बाल्टिस्तानपाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ के सलाहकार सरताझ अझिज की अगुआई वाली समिति ने, ‘पीओके’ के ‘गिलगिट-बाल्टिस्तान’ को पाँचवा प्रांत घोषित करने की सिफ़ारिश की थी| इससे पहले भी पाकिस्तान ने ‘गिलगिट-बाल्टिस्तान’ को अपना प्रांत घोषित करने की कोशिश की थी| लेकिन संविधानात्मक कठिनाइयों और इस प्रांत से होनेवाले विरोध के कारण पाकिस्तान की यह कोशिश नाकाम हुई थी| लेकिन नयी सिफारिश में संविधान में बदलाव करने की सलाह दी गई है| इसपर पाकिस्तान सरकार ने काम शुरू किया है, ऐसा पाकिस्तान के एक मंत्री ने घोषित किया था| इसपर गुरुवार को भारत से तीखी प्रतिक्रिया आयी थी|

जम्मू-कश्मीर के इस इलाके पर पाकिस्तान ने अवैध तरीके से कब्ज़ा किया था| इस भूभाग को अपना प्रांत घोषित करके भी, यह बात पाकिस्तान छिपा नहीं सकता| पाकिस्तान ने पहले यह भूभाग खाली करें, ऐसा भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा| यह भारत की संप्रभुता से जुड़ा हुआ मसला है| पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य भूभाग है, ऐसा बागले ने कहा|

‘पीओके’ में बड़े पैमाने पर मानवी अधिकारों का उल्लंघन होता रहा है| यहाँ की जनता को पिछले ७० वर्षों में पाकिस्तान ने किसी भी प्रकार की आज़ादी नहीं दी है| ‘पीओके’ में मानवी अधिकारों का हो रहा उल्लंघन चिंता का विषय है, यह बात विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने रेखांकित कर दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.