पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी में है भारत – पाकिस्तानी विदेशमंत्री का बयान

इस्लामाबाद – पाकिस्तान की सीमा के निकट भारत ने मध्यम दूरी के मिसाइल तैनात किए है| इनका इस्तेमाल करके भारत किसी भी क्षण पाकिस्तान पर हमला करेगा, यह चिंता पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी ने व्यक्त की है| संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद को दिए गए पत्र में विदेशमंत्री कुरेशी ने भारत अपनी अंदरुनि समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान पर हमला करेगा, यह आरोप भी किया| पिछले पांच महीनों में पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने सुरक्षा परिषद को सात पत्र दिए और भारत की गतिविधियों पर ऐसी ही चिंता व्यक्त की थी

विदेशमंत्री कुरेशी ने गुरूवार के दिन माध्यमों से की बातचीत के दौरान संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद को हमने पत्र देने की जानकारी साझा की| ‘पाकिस्तान सेना की गुप्तचर यंत्रणा को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सीमा के निकट भारतीय सेना की बडी गतिविधियां शुरू है और भारत ने वहां पर अपनी तैनाती भी बढाई है| पिछले कुछ महीनों से अलग अलग मिसाइलों का परीक्षण करनेवाले भारत ने सीमा पर मध्यम दूरी के सुपरसोनिक ब्राह्मोस मिसाइल भी तैनात किए है| भारत की यह लष्करी गतिविधियां पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बनी है| इसके अलावा भारत ने सीमा पर लगाई बाड भी हटाई है और इससे भारत का उद्देश्य स्पष्ट हो रहा है, यह आरोप कुरेशी ने पत्रकारों के साथ की बातचीत के दौरान किया|

जम्मूकश्मीर की स्थिति और नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भारत में प्रदर्शन हो रहे है| इससे दुनिया की नजर हटाने के लिए भारत संभव है पाकिस्तान पर मिसाइल हमला करें, यह दावा पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने किया| पर, भारत के किसी भी हमले को जवाब देने के लिए पाकिस्तान की सेना तैयार होने का ऐलान भी विदेशमंत्री कुरेशी ने इस दौरान किया| कुछ दिन पहले ही भारत के सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने किए बयान पर भी पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने आलोचना की| ‘पाकिस्तान यह शांतिप्रिय देश है और हमारी यह भूमिका यानी कमजोरी ना समझे, यह धमकी कुरेशी ने दी|

दो दिन पहले सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने यह चेतावनी दी थी की, ‘कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी क्षण बिगड सकती है|’ इस स्थिति का सामना करने के लिए सेना को तैनात रहने के आदेश भी उन्होंने जारी किए थे| साथ ही भारतीय सेना ने सीमाक्षेत्र में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीमबैटके सैनिकों की घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम की है और इस दौरान युद्धविराम का उल्लंघन करनेवाले पाकिस्तान को भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है| भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की वजह से पाकिस्तानी सेना का बडा नुकसान होने का दावा पाकिस्तान की माध्यम और कुछ लष्करी अफसर कर रहे है| कुछ जगहों पर पाकिस्तानी सैनिक अपनी पोस्ट छोडकर भाग जाने की खबरें भी सामने आ रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.