भारत अमरिका से भी प्रगत हवाई सुरक्षा यंत्रणा खरीदेगा

नई दिल्ली: भारत ने रशिया से ‘एस-४००’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने खरीद करने पर अमरिका ने कडी आपत्ति दर्ज की है| ऐसे में भारत ने अमरिका से नई यंत्रणा खरीद ने दी तैयारी दर्शाई है| इसके तहेत भारत ने अमरिका से ‘नैशनल एडव्हान्स सर्फेस टू एअर मिसाइल सिस्टिम-२’ (एनएएसएएमएस-२) यह यंत्रणा खरीद ने की तैयारी की है| यह हवाई सुरक्षा यंत्रणा राजधानी नई दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों के सुरक्षा कवच के तौर पर काम करेगी| शुरू में यह यंत्रणा राजस्थान में ‘अल्वर’ और ‘पाली’ में तैनात की जाएगी, यह कहा जा रहा है|

रशिया से ‘एस-४००’ की खरीद करनेपर अमरिका ने तुर्की पर कडे प्रतिबंध लगाए है| इसके नुसार तुर्की को अमरिका से लडाकू ‘एफ-३५’ विमान प्रदान करने का व्यवहार रद्द किया गया है| इन विमानों पर तुर्की के पायलट प्रशिक्षण भी पा रहे थे| यह प्रशिक्षण भी बंद किया गया है| तुर्की जैसे नाटो के सदस्य देश पर अमरिका ऐसी कडी कार्रवाई कर रही है| ऐसे में हम अमरिका की कार्रवाई से बच निकलेंगे, इस भ्रम में भारत भी ना रहे, ऐसा इशारा अमरिका से दिया जा रहा है| भारत ने रशिया से ‘एस-४००’ खरीदने का व्यवहार रद्द किया नही तो भारत को भी अमरिका की कार्रवाई का सामना करना होगा, ऐसा अमरिका से कहा जा रहा है|

लेकिन, किसी भी स्थिति में रशिया के साथ किया समझौता रद्द करने के लिए भारत तैयार नही| ऐसे में अमरिका से ‘एनएएसएएमएस-२’ की खरीद करके अमरिका के साथ बने मतभेद दूर करने की तैयारी में भारत है| अमरिका की हथियार निर्माण कर रही कंपनी रेदॉन ने ‘एनएएसएएमएस-२’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा का निर्माण किया है| यह यंत्रणा भारत में नई दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों को सुरक्षा दे सकती है| चीन और पाकिस्तान जैसे पडोसी देश अपने मिसाइलों की संख्या में बडी तादाद में बढोतरी कर रहे है और ऐसे में भारत को अपनी हवाई सुरक्षा में अधिक से अधिक बढोतरी करना जरूरी है| इस वजह से ‘एनएएसएएमएस-२’ की खरीद भारत के लिए अहम होगी|

लडाकू विमान, हेलिकॉप्टर्स, क्रूझ मिसाइल और यूएव्हीज् को लक्ष्य करने के लिए ‘एनएएसएएमएस-२’ बेहतर है| मध्यम और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस ‘एनएएसएएमएस-२’ की हर एक यंत्रणा अलग अलग १२ मिसाइलों का जकिरा रखती है| करीबन ४० किलोमीटर दूरी पर लक्ष्य को सटिकता से नष्ट करने की क्षमता यह यंत्रणा रखती है| ‘एनएएसएएमएस-२’ और ‘एस-४००’ इस हवाई सुरक्षा यंत्रणा की खरीद करते समय भारत स्वदेशी हवाई सुरक्षा यंत्रणा का भी निर्माण कर रहा है| इसके अलावा भारत ने इस्रायल से ‘आयर्न डोम’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा की खरीद करने की तैयारी भी रखी दिख रही है| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने इस खरीद के विषय पर बातचीत की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.