कोरोना की महामारी रोकने के लिए सहायता देने का भारत ने म्यानमार से किया वादा

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के संकट दौर में म्यानमार को भारत हर तरह की सहायता प्रदान करेगा, यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यानमार से किया है। म्यानमार की स्टेट कौन्सिलर आँग स्यू की के साथ की बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने म्यानमार से यह वादा किया। ‘नेबरहूड फर्स्ट’ यानी पडोसी देशों को प्राथमिकता, यह भारत की नीति रहेगी, यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट की। स्यू की के साथ हुई इस बातचीत से एक दिन पहले भारत के प्रधानमंत्री ने बांगलादेश की प्रधानमंत्री के साथ भी बातचीत की थी।

म्यानमार में कोरोना वायरस से संक्रमित छः लोगों की मृत्यु हुई है। साथ ही, इस महामारी के संक्रमितों की संख्या बढकर १५१ हुई हैं। इस महामारी का संक्रमण काफ़ी तेज़ गति से बढ़ रहा है और इस वजह से म्यानमार की स्वास्थ्य यंत्रणा के सामने खड़ी चुनौती भी बढ़ चुकी है। ऐसे में भारत ने म्यानमार के सामने सहायता का हाथ आगे किया है। पडोसी देश को सबसे अधिक प्राथमिकता, इस नीति के तहत भारत म्यानमार को हर तरह की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कही। भारत और म्यानमार के नेताओं ने इस दौरान कोरोना वायरस और इसके इलाज़ के मुद्दे पर बातचीत की। साथ ही, एक होकर इस महामारी के विरोध में जंग करने के मुद्दे पर भी इस चर्चा के दौरान दोनों नेताओं की सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.