भारत और पोर्तुगाल के बीच सात द्विपक्षी समझौते

नयी दिल्ली, दि. ८ : भारत और पोर्तुगाल के बीच रक्षा, इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, ऊर्जा क्षेत्र सहित सात द्विपक्षीय समझौते हुए हैं| भारतीय प्रधानमंत्री और पोर्तुगाल के प्रधानमंत्री अँटोनियो कोस्टा ने इन समझौतों पर दस्तख़त किए| दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में, संयुक्त राष्ट्र में मसूद अझहर को ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने के प्रस्ताव को रोकनेवाले चीन की कडी आलोचना की गई|

भारत और पोर्तुगालशनिवार को भारत में दाखिल हुए पोर्तुगाल के प्रधानमंत्री अँटोनियो कोस्टा सात दिन के भारत दौरे पर आये हैं| उन्होंने शनिवार के दिन राजधानी नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की| राष्ट्रपती मुखर्जी के साथ हुई चर्चा में उन्होंने, भारतीय मूल का व्यक्ति पोर्तुगाल के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान होता है इस बात का अभिमान है, ऐसे कहा था| साथ ही, मैं भारत के साथ संबंध दृढ करने की दिशा में कदम उठाने के लिए उत्सुक हूँ, ऐसा भी कोस्टा ने कहा था|

भारत और पोर्तुगाल के बीच पिछले पाँच दशकों के संबंधो का दाखिला देते हुए, ‘ये संबंध भारत के लिए बड़ी अहमियत रखते हैं, ऐसा राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा| फिलहाल दोनों देशों के बीच संबंध अच्छी स्थिति में हैं और व्यापार, निवेश, संस्कृति, शिक्षा क्षेत्र में सहयोग कामयाब हुआ है ऐसा उल्लेख भारतीय राष्ट्रपति ने किया| दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार फिलहाल ७० अरब डॉलर्स से ज़्यादा है, ऐसा कहते हुए, इसकी गति बढ़ रही है, इस बात पर राष्ट्रपति ने समाधान जताया|

राष्ट्रपति के साथ हुई चर्चा के बाद, प्रधानमंत्री कोस्टा ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की| इस समय, दोनों देशों के बीच सात सामंजस्य समझौतों पर दस्तख़त किये गए| इनमें रक्षा सहकार्य, इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, कृषि, सुरक्षा, ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, समुद्री संशोधन और खेल इन क्षेत्रों के समझौतों का समावेश है| इस समय, दोनों देशों ने आतंकवादविरोधी सहयोग के संदर्भ में एक निवेदन जारी करते हुए, मसूद अझहर पर की कार्रवाई का ख़ास तौर पर ज़िक्र किया|

इस निवेदन में, ‘संयुक्त राष्ट्र संगठन के देशों को, मसूद अझहर को ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकी’ घोषित करने के संदर्भ में किए प्रस्ताव का पालन करना चाहिए और इस संदर्भ में ठोस भूमिका अपनानी चाहिए’ ऐसा स्पष्ट रूप से नमूद किया गया है| चीन के विरोध के बावजूद अझहर के मुद्दे पर पोर्तुगाल की ओर से भारत को मिला समर्थन काफी अहम माना जाता है|

सात दिन के दौरे पर आए हुए पोर्तुगीज प्रधानमंत्री रविवार को बंगळुरू में संपन्न हुए ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन में भी शामिल हुए| प्रधानमंत्री कोस्टर अपने इस दौरे में गोवा की भी भेंट करनेवाले हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.