भारत-इस्रायल आतंकवाद के खिलाफ सहयोग दृढ़ करेंगे

नई दिल्ली: आतंकवाद किसी भी देश की सीमा नहीं मानता | इसी कारण आतंकवाद आंतरराष्ट्रीय समस्या है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भारत और इस्रायल ने अपना आपसी सहयोग अधिक बढ़ाने और व्यापक करने का फैसला किया है, ऐसा भारत यात्रा पर आए इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष ने कहा | मंगलवार के दिन राष्ट्राध्यक्ष रियुव्हेन रिव्हलिन ने भारत के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात कर चर्चा की | इस वक्त दोनो नेताओं ने भारत और इस्रायल के बीच सुरक्षा एवं व्यापारी सहयोग बढ़ाने के साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ एकता अधिक दृढ़ करने की घोषणा की |

भारत और इस्रायलभारत और इस्रायल पिछले कई सालों से आतंकवाद का सामना कर रहे हैं | आतंकवाद के बढ़ते खतरों का प्रभावी तौर पर सामना करने के लिए दोनो देशों ने सहयोग बढ़ाने का फैसला लिया है, ऐसा भारत के प्रधानमंत्री और इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष ने संयुक्त निवदेन में स्पष्ट किया | कोई भी आतंकवाद का समर्थन नहीं कर सकता | अपने लोगों की रक्षा करने के लिए दोनो देश एकसाथ खड़े रहेंगे, यह ऐलान इस वक्त इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष रिव्हलिन ने किया | आंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी भूमिका अपनाते हुए, आतंकवादियों को समर्थन देनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसा आवाहन दोनो नेताओं ने किया|

आतंकवादियों को आश्रय देने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो इस मोरचे पर असफलता मिलेगी तथा आतंकवाद को और ताकद मिलेगी, इस बात पर संयुक्त निवेदन में ध्यान दिया गया | इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष रिव्हलिन और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच विविध मुद्दों पर बातचीत हुईं | इसमें व्यापार, निवेश, कृषि, जल स्त्रोत, सायबर गुनहगारी क्षेत्र में सहयोग अधिक बढ़ाने का फैसला हुआ| भारत और इस्रायल में, कृषि क्षेत्र संबंधित दो सामंजस्य समझौतें भी संपन्न हुए | इसके अनुसार भारत के सूखाप्रवण क्षेत्र में जलस्रोत के व्यवस्थापन में और कृषिक्षेत्र संशोधन में इस्रायल भारत के साथ सहयोग करनेवाला है | जलव्यवस्थापन में अग्रणी रहनेवाले इस्रायल का यह सहयोग भारत के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण साबित होगा|

इस्रायल से सेना की सामग्री की आयात करनेवाला भारत सबसे बड़ा देश है | इस्रायल से भारत शस्त्र, प्रक्षेपास्त्र, युएव्ही और बाकी सुरक्षा सामग्री की खरीदारी करता है | यह सहयोग अधिक दृढ़ और व्यापक करेंगे, ऐसा दोनो नेताओं ने अपने निवेदन में कहा है | साथ ही, अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्र में भी भारत और इस्रायल सहयोग करनेवाले हैं| इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्यत्व को पूरा समर्थन जाहीर किया | इसके लिए प्रधानमंत्री ने इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया | साथ ही, भारत के प्रधानमंत्री जल्द ही इस्रायल की यात्रा करेंगे, ऐसी उम्मीद राष्ट्राध्यक्ष रिव्हलिन ने ज़ाहिर की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.