भारत सिंध और बलुचिस्तान की जनता की सहायता करे – पाकिस्तान के पूर्व राजनीतिक अधिकारी का निवेदन

नई दिल्ली: पाकिस्तान में अपने हक के लिए लढ रहे सिंध और बलुचिस्तान की जनता को भारत जैसा जनतांत्रिक देश सहायता करे, यह निवेदन पाकिस्तान के पूर्व राजनीतिक अधिकारी हुसेन हक्कानी इन्होंने किया है| जयपूर में आयोजित एक साहित्य कार्यक्रम में हक्कानी बोल रहे थे| सिंध और बलुचिस्तान प्रांत की जनता पाकिस्तान कर रहे अत्याचार के विरोध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेदन कर रही है और उनका पक्ष इस बार हुसेन हक्कानी इन्होंने सबके सामने रखा है|

भारत, सिंध, बलुचिस्तान, जनता, सहायता करे, पाकिस्तान, पूर्व राजनीतिक, अधिकारी, निवेदनसिंध और बलुचिस्तान से हो रही लोकतांत्रिक मांगे पाकिस्तान की सेना और बदनाम गुप्तचर संगठन ‘आईएसआई’ कुचल रही है| दो दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने बलुचिस्तान में की कार्रवाई में आजाद बलुचिस्तान की मांग कर रहे बागियों को ढेर किया था| साथ ही इन बागियों की सहायता करनेवालों को कब्जें में लिया था| पिछले कुछ दशकों में पाकिस्तानी सेना ने सिंध और बलुचिस्तान प्रांत में ऐसे हजारों लोगों को गिरफ्तार किया है|लेकिन, पाकिस्तानी सेना का विरोध रहे इन लोगों का आगे क्या हुआ, इस बारे में वहां की जनता सवाल कर रही है| संयुक्त राष्ट्रसंघ और अमरिका ने भी सिंध और बलुचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी लष्कर ने की इस कार्रवाई पर आलोचना की थी|

अमरिका के पूर्व राजनीतिक अधिकारी हक्कानी इन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते समय सिंध और बलुचिस्तान में हो रही लोकतांत्रिक मांगों का मुद्दा उपस्थित किया| साथ ही पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्हें पाकिस्तानी लष्कर ने ही सत्ता पर बिठाया है, यह दावा हक्कानी इन्होंने किया| पिछले ३० वर्षों से इम्रान खान राजनीति में सक्रिय है| इतने में राजनीति छोडेंगे ऐसा मुझे लगता नही| पूर्व प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ इन्हें सिंध और बलुचिस्तान प्रांत के लोगों के प्रति थोडीसी तो सहानुभूति थी, यह कहकर हक्कानी इन्होंने इम्रान खान की सिंध और बलुचिस्तान के लिए तय नीति लष्कर के लिए अनुकूल है, यह आरोप भी किया|

मौजूदा समय में प्रधानमंत्री इम्रान खान पाकिस्तान की लष्कर के खिलाफ संघर्ष नही करेंगे, यह हक्कानी इन्होंने आगे कहा| ऐसी परिस्थिति में भारत के साथ सभी लोकतांत्रिक देश सिंध और बलुचिस्तान की जनता की सहायता करे, यह उम्मीद हक्कानी इन्होंने व्यक्त की| साथ ही पाकिस्तान के भविष्य के बारे में बोलते समय, इस देश का भविष्य दक्षिणी एशिया से जुडा है यह बताकर हक्कानी इन्होंने पाकिस्तान की असफलता के काफी बडे परीणाम हो सकते है, यह चिंता भी व्यक्त की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.