अमरिका में सामूहिक हत्याकांड की घटनाओं में बढोतरी वर्ष २०१९ में ४० से भी अधिक घटनाओं में २११ लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: अमरिका में सामूहिक हत्याकांड के अपराधों की तादात बढ चुकी है| वर्ष २०१९ में अबतक ऐसी ४१ घटना दर्ज होने की जानकारी सामने आयी है| अमरिका में ऐसी घटनाओं में इस वर्ष २११ लोगों की मौत होने की जानकारी भी एक रपट से स्पष्ट हुई है| वर्ष १९७० के दशक के बाद एक वर्ष में इतनी बडी संख्या में सामूहिक हत्याकांड दर्ज होने का यह पहला अवसर है| इन घटनाओं के दौरान बंदुक का इस्तेमाल बडी मात्रा में हुआ है और इस वजह से अमरिका में गन व्हायोलन्सका मुद्दा फिर से उपर आने की संभावना जताई जा रही है|

अमरिकी वृत्तसंस्था और विद्यापीठों ने एक साथ देश में हुए सामूहिक हत्याकांड की घटनाओं का रपट सार्वजनिक किया है| किसी हिंसा में चार या उससे भी अधिक लोगों की मौत हुई हो, ऐसी घटना मास शूटिंगके तौर पर दर्ज की गई है| वर्ष २०१९ में ऐसी ४१ घटना दर्ज हुई है और इनमें से ३३ घटनाओं में हमलावर ने बंदुक का इस्तेमाल किया है|

अगस्त महीने में टेक्सास के एल पेसोशहर के वॉलमार्टमें २१ वर्ष के पैट्रिक क्रुसिअस ने किया हत्याकांड इस वर्ष मास शूटिंगकी सबसे बडी घटना साबित हुई है| इस घटना में २२ लोगों की मौत हुई थी| इससे पहले मई महीने में व्हर्जिनिआ प्रांत में हुए हत्याकांड में १२ लोग मारे गए थे|

अगस्त की इस घटना के बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने ऐसी घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लिया था| कोई भी कारण आगे करके ऐसी हिंसा का समर्थन नही कर सकते, यह बयान भी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया था| वर्ष २०१९ में हुए मास शूटिंगकी घटनाओं में बंदुक का हुआ इस्तेमाल चिंता का विषय साबित हुआ है| साथ ही बंदुक के इस्तेमाल को लेकर कडे कानून होनेवाले कैलिफोर्निया जैसे प्रांत में ऐसी घटनाओं की संख्या अधिक रहना भी ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित हुआ है|

अमरिका में गन व्हायोलन्सका मुद्दा लगातार चर्चा में रहा है, फिर भी इस समस्या पर कडे उपाय करने में अभी सफलता प्राप्त नही हो सकी है| शासक रिपब्लिकन पक्ष ने बंदुक रखने के अधिकारों के विरोध में प्रावधान करने से इन्कार किया है| तभी डेमोक्रैटस् पार्टी ने बंदुक के इस्तेमाल पर ही नियंत्रण लाने की कोशिश शुरू की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.