पाकिस्तान में इम्रान खान को ‘छुट्टी’ मिलेगी – पाकिस्तानी सेना की तैयारी होने का माध्यमों ने किया दावा

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने दो दिनों की छुट्टी ली है| यह छुट्टी नही है, बल्कि सेनाप्रमुख जनरल बाजवा ने उन्हें हमेशा के लिए छुट्टी पर भेजने की तैयारी की है, ऐसी चर्चा बडी जोरों से पाकिस्तान में शुरू हुई है| क्यों की, यह छुट्टी लेने से पहले सेनाप्रमुख बाजवा ने प्रधानमंत्री इम्रान खान से भेंट की थी| यह भेंट काफी तनाव के माहौल में होेन का दावा माध्यमों में हो रहा है|

प्रधानमंत्री इम्रान खान की सरकार महंगाई पर नियंत्रण रखने में पूरी तरह से नाकाम हुई है| टमाटर तीन सौ रुपये किलो, प्याज सौ रुपये प्रति किलो से बेचे जा रहे है| इस बढोतरी से पाकिस्तान की जनता बेहाल हुई है| इम्रान खान की सरकार ने जनता को राहत देने का निर्णय करने के बजाए जनता की त्रासदी में और भी बढोतरी की है, यह आलोचना हो रही है| इसके अलावा इम्रान खान की सरकार के हाथ में आर्थिक नियोजन एवं कोई भी प्लैन ना होने का आरोप विश्‍लेषक कर रहे है| इस वजह से पहले से ही मुश्किलों में फंसी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और भी खराब होती दिख रही है|

इस वजह से इम्रान खान की लोकप्रियता में गिरावट हो रही है और जनता के साथ माध्यम भी उनकी सरकार पर कडी आलोचना कर रहे है| ऐसी स्थिति में इम्रान खान पर अब पाकिस्तान की सेना भी नाराज हुई है| पिछले दो महीनों में पाकिस्तान के सेनाप्रमुख ने इम्रान खान से बातचीत नही की| बल्कि, राजधानी इस्लामाबद में हो रहे विपक्ष के आजादी मार्च को पाकिस्तानी सेना का छिपा समर्थन होने का दावा हो रहा है| इसके जरिए इम्रान खान की सरकार को पाकिस्तान की सेना ने इशारा दिया है, ऐसा कुछ पत्रकारों का कहना था| नही तो हजारों प्रदर्शनकारी पाकिस्तान की राजधानी में प्रवेश कर नही सके होते, यह निष्कर्ष पत्रकारों ने दर्ज किया था|

इस वजह से पाकिस्तान की सेना इम्रान खान को सत्ता से हटाने की तैयारी में होने के संकेत प्राप्त हुए थे| शनिवार के दिन प्रधानमंत्री इम्रान खान और जनरल बाजवा के बिच तनाव से भरी हुई बैठक में के बाद में बातचीत जोर पकड रही है|

पाकिस्तान के माध्यम इस बारे में बडी सावधानी से खबरें दे रहे है, फिर भी सोशल मीडिया पर इम्रान खान की सरकार के दिन भर चुके है, यह दावे भी हो रहे है| अब इम्रान खान को दो दिन नही, बल्कि उससे भी अधिक लंबी छुट्टी मिलेगी, यह फटकार सोशल मीडिया पर लगाई जा रही है|

प्रधानमंत्री बनने पर इम्रान खान ने एक दिन भी छुट्टी नही ली थी| पर, परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी लेने की बात इम्रान खान कह रहे है, लेकिन इस पर भरौसा करना मुश्किल है, ऐसा पाकिस्तान के कुछ समाचार पत्र कह रहे है|

साथ ही पाकिस्तान की सरकार का समर्थन करनेवाले सियासी दल भी अब आगे क्या करना है, इस पर सोच विचार कर रहे है| इसके अलावा चुनाव से पहले इम्रान खान का समर्थन करके सत्तापर बिठाने के लिए सहायता करनेवाले पत्रकार, विश्‍लेषक और विचारकों की भी बडी निराशा हुई है| हसन निसार जैसे इम्रान खान के समर्थक अब हमसे काफी बडी गलती हुई है, यह स्वीकार करके पाकिस्तानी जनता की माफी मांग रहे है| सत्ता बनाने से पहले इम्रान खान और उनके सहयोगियों ने किसी भी बात का ठिक से विचार किए बिना जनता से वादा किया था, यह अफसोस हसन निसार ने व्यक्त किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.