अमरिका की आक्रामक नीति के बाद मध्य अमरिका से पहुंच रहे सैकडों शरणार्थियों को मेक्सिको ने किया गिरफ्तार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमेक्सिको सिटी/वॉशिंगटन – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने सीमा से घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों के विरोध में अपनाई कडी भूमिका को अब मेक्सिको से भी समर्थन प्राप्त होना शुरू हुआ है| शुरूआती समय पर अमारिका के दबाव के सामने झुकने से इन्कार करने का दावा कर रहे मेक्सिकन सरकार ने शरणार्थियों के अवैध झुंड के विरोध में आक्रामक मुहीम शुरू की है और सैकडों शरणार्थियों को गिरफ्तार किया है| यह शरणार्थि अमरिका में घुसपैठ करने की तैयारी में होनेवाले सेंट्रल अमरिकी देशों के नागरिक होने की बात स्पष्ट हुई है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने कुछ ही दिन पहले ‘अमरिका-मेक्सिको’ सीमा पर ‘बॉर्डर वॉल’ को भेंट दी थी| यह भेंट देने से पहले ट्रम्प ने मेक्सिको सरकार ने इन अवैध शरणार्थियों पर कार्रवाई नही की तो ‘अमरिका-मेक्सिको’ सीमा बंद करने की धमकी भी दी थी| ‘बॉर्डर वॉल’ को विजीट करने के दौरान भी ट्रम्प ने अमरिकी यंत्रणाओं को सीमा पर शरणार्थियों के विरोध में जारी कार्रवाई और भी आक्रामक करने के आदेश दिए थे|

ट्रम्प के आदेश बाद अमरिकी यंत्रणाओं ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढाया था| इस कार्रवाई को स्थानिय लोगों ने समर्थन देकर हथियारबंद गुट तैयार किए थे| इन स्थानिय गुटों ने शरणार्थियों के विरोध में की कार्रवाई प्रसारमाध्यमों में चर्चा का मुद्दा साबित हुई थी| अमरिका की इन गतिविधियों की वजह से समस्या से घिरे मेक्सिको सरकार भी आखिरकार शरणार्थियों के विरोध में कार्रवाई करने पर विवश होती दिखाई दे रही है|

सोमवार के दिन मेक्सिकन यंत्रणाओं ने अमरिका में घुसपैठ करने के लिए सेंट्रल अमरिकी देशों से पहुंचे शरणार्थियों के झुंड को लक्ष्य किया| मेक्सिको में ‘पिजिजिएपैन’ हिस्से में डेरा जमाकर बैठे गुटों पर मेक्सिकन यंत्रणाओं ने कार्रवाई की| इसमें सैकडों शरणार्थियों का गिरफ्त में लिया है और इनमें बच्चे एवं महिलाओं का भी समावेश है| मेक्सिकन यंत्रणाओं ने यकायक किए छापे की वजह से शरणार्थियों के गुटो की भागंभाग शुरू हुई|

इस दौरान कुछ शरणार्थी नजदिकी जंगल में भागने की कोशिश करते दिखाई दिए| लेकिन उनका पिछा करके मेक्सिकन यंत्रणाओं ने उन्हें कब्जे में लिया| इस कारवाई के दौरान शरणार्थियों ने मेक्सिकन पुलिस पर पथराव किया| एक दिन में सैकडों शरणार्थियों को गिरफ्त में लेने की यह पहली ही बडी कार्रवाई होने की जानकारी मेक्सिकन सूत्रों ने दी| मेक्सिको की इस कार्रवाई की वजह से इस देश में पहुंच रहे और पहुंचे शरणार्थियों में चिंता का माहौल बना है, यह दावा स्थानिय माध्यम कर रहे है|

पिछले वर्ष मेक्सिको सरकार और जनता ने सेंट्रल अमरिका से अमरिका जाने के लिए पहुंचे शरणार्थियों का स्वागत किया था| लेकिन, अमरिका ने शरणार्थियों को पनाह देने से इन्कार किया है| इस वजह से हजारों शरणार्थी अब मेक्सिको में ही डेरा जमा बैठे है| इससे मेक्सिको की सरकार पर दबाव बढ रहा है और स्थानिय लोगों में भी असंतोष की भावना बनी है| इस वजह से मेक्सिको सरकार ने शरणार्थियों के विरोध में की यह कार्रवाई ध्यान आकर्षित करती है| साथ ही इस कार्रवाई से शरणार्थियों के विरोध में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने लगातार अपनाई भूमिका को मेक्सिको से समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.