सौदी के हवाई अड्डे पर हौथी बागियों के राकेट हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध – येमन में हौथी बागियों ने सौदी अरब के हवाई अड्डे पर टैंक और रॉकेट के हमले किए है| इस हमले में २६ लोग जख्मी हुए हैं और इनमें महिला एवं बच्चों का समावेश है| हौथी बागियों के इस हमले पर सौदी ने क्रोध व्यक्त किया है| तथा हौथी बागियों को ईरान से प्रगत शस्त्र मिलने की बात इस हमले से उजागर होने का आरोप सौदी ने किया है|

बुधवार देर रात २:२१ में सौदी अरब के दक्षिणी हिस्से के हवाई अड्डे पर हमलें शुरू हुए| इस दौरान अभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन सभागार में रॉकेट गिरे| हजारों यात्रियों से भरे हुए इस सभागार में इस हमले की वजह से खलबली फैली| इस हमले में अलग-अलग देश के नागरिक जख्मी हुए हैं और ८ लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है| इनमें एक भारतीय का समावेश होने की बात सौदी के लष्कर के प्रवक्ता ‘तुर्की अल मलिकी’ ने कही है|

इस हमले में हौथी बागियों ने कौन से रॉकेट का इस्तेमाल किया है, इसकी जांच शुरू है| पर हौथी बागियों के इस हमले के लिए ईरान की शस्त्र सहायता फिर एक बार जिम्मेदार होने की बात उजागर होने का आरोप सौदी ने किया है| येमन में अधिकृत सरकार को सत्ता से बेदखल करनेवाले हौथी बागियों को ईरान प्रगत मिसाइलों का प्रदाय कर रहा है, ऐसा आरोप सौदी ने किया है|

अभा हवाई अड्डा येमन की सीमा से लगभग १०० मील दूरी पर होने का दावा हो रहा है| इतने दूर अंतर पर हमले करने के लिए अत्याधुनिक रॉकेट की आवश्यकता है| इससे पहले भी बागियों ने राजधानी रियाध तक मिसाइल हमलें किए थे| येमन में शस्त्र टोली के तौर पर पहचाने जानेवाले इन हौथी बागियों को आधुनिक मिसाइलों तथा हमलावर ड्रोन का प्रदाय ईरान से किया जाता है, ऐसा दावा सौदी ने किया था| इस मामले के सबूत सौदी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने प्रस्तुत किए हैं|

पिछले महीने में हौथी बागियों ने सौदी पर किया यह पांचवा हमला है| इससे पहले भी हौथी बागियों ने पर्शियन खाड़ी क्षेत्र में तैनात सौदी एवं मित्र देशों के पांच ईंधनवाहक जहाजों पर हमले करने का दावा किया था| तथा रेड सी के पास सौदी की ईंधन पाइपलाइन को भी लक्ष्य करने का इकबालिया बयान दिया था| उसके बाद हौथी बागियों ने सौदी हवाई अड्डे पर दो बार ड्रोन हमले किए| पहले हमले में सौदी के लष्करी अड्डे पर गश्ती करनेवाले ड्रोन का बेडा नष्ट करने का दावा हौथी बागियों ने किया था|

दौरान ईरान एवं ईरान से संबंधित गुट आनेवाले समय में खाड़ी देशों पर कडे हमले करेंगे, ऐसी चेतावनी अमरिका के सुरक्षा यंत्रणा ने कुछ दिनों पहले दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.