होर्मुझ की खाडी के निकट अमरिका ने गिराया ईरान का ड्रोन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/तेहरान: अमरिकी युद्धपोत के निकट खतरनाक तरीके से उडान भर रहा ईरान का ड्रोन गिराने का ऐलान अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है| पिछले कुछ दिनों से पर्शियन खाडी में अन्य देशों की जहाजों की सुरक्षा को चुनौती दे रहे ईरान के विरोध में की गई यह पहली कार्रवाई है, यह कहकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी दी है| लेकिन, ईरान ने यह दावा किया है की, गिराया गया यह ड्रोन हमारा नही है, अमरिका ने गलती से अपना ही ड्रोन गिराया है|

‘‘यूएसएस बॉक्सर’ यह एम्फिबियस युद्धपोत पर्शियन खाडी में प्रवेश करते समय होर्मुझ की खाडी में उडान भर रहा ईरान का यह ड्रोन इस युद्धपोत के काफी नजदिक पहुंचा था| यह ड्रोन युद्धपोत से ९१४ मीटर दूरी पर पहुंचने पर ‘बॉक्सर’ पर मौजुद सैनिकों ने ईरान का ड्रोन गिराया’, यह जानकारी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने घोषित की| ‘ईरान ने इससे पहले भी पर्शियन खाडी में सफर कर रहे जहाजों की सुरक्षा को चुनौती दी थी| इस बार अमरिकी युद्धपोत ने ईरान को जवाब दिया, इतनाही’, यह कहकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ईरान की प्रक्षोभक हरकतें इसके आगे बर्दाश्त ना करने के संकेत दिए|

साथ ही अमरिका ने अपने सैनिक और हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए यह कार्रवाई की है और अन्य देश भी समुद्री सुरक्षा की स्वतंत्रता के लिए ईरान की उकसानेवाली हरकतों के विरोध में निषेध करें, यह निवेदन ट्रम्प ने किया| लेकिन, ईरान के उप-विदेशमंत्री अब्बास अरागची ने अमरिका के आरोप ठुकराए है| ईरान के सभी ड्रोन सुरक्षित है और अमरिका ने गलतफहमी में अपना ही ड्रोन गिराया होगा, यह दावा उप-विदेशमंत्री अरागची ने किया है|

इसके अलावा ईरान ने गिरफ्त में किया ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (यूएई) का ईंधन टैंकर रिहा करें, यह निवेदन अमरिकी रक्षा मंत्रालय ने किया| गुरूवार के दिन ईरान ने इस टैंकर का व्हिडिओ प्रसिद्ध करके ईंधन की तस्करी कर रहा टैंकर और इसपर मौजुद १२ कर्मचारियों को गिरफ्त में लेने की जानकारी घोषित की थी|

इस दौरान युरेनियम संवर्धन की सीमा लांघकर परमाणु समझौते का भंग कर रहे ईरान पर अमरिका ने नए प्रतिबंध लगाए है| अमरिका के ट्रेजरी विभाग ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित पांच लोग और ईरान समेत चीन, बेल्जियम की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की है| साथ ही यूरोपिय देश प्रतिबंध नजरअंदाज करके ईरान की सहायता करने की कोशिश ना करें, यह इशारा भी अमरिका ने दिया है|

इस्रायल और बाहरिन के विदेशमंत्री की बैठक

वॉशिंगटन: अमरिका में हुए एक कार्यक्रम के दौरान इस्रायल और बाहरिन के विदेशमंत्री की ऐतिहासिक बैठक हुई है| इस्रायल के विदेशमंत्री ‘इस्रायल कात्झ’ और बाहरिन के विदेशमंत्री ‘खलिद बिन अहमद अल खलिफा’ के बीच हुई इस बैठक में ईरान और द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर बातचीत हुई|

इस्रायल पर हमलें कर रही हिजबुल्लाह यह आतंकी संगठन होने का ऐलान करनेवाले अर्जेंटिना का बाहरिन के विदेशमंत्री ने समर्थन किया| इस्रायल और अरब देश ने पहली बार इस तरह उजागर तौर पर बैठक करने की बात हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.