हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों ने किए चीन के व्यवसायिकों के विरोध में आक्रामक प्रदर्शन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग: लगभग छह महीनों से अधिक समय से शुरू हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों की तीव्रता लगातार बढती दिखाई दे रही है| हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारी गुटों ने शहर में व्यवसाय कर रहे चीन के व्यापारी एवं कारोबारियों के विरोध में आक्रामक रवैया अपनाया है और वह शहर छोडें, यह मांग भी रखी है| हॉंगकॉंग की सीमा के निकट चीन से पहुंच रहे पर्यटक एवं व्यापारियों के विरोध में प्रदर्शन शुरू होने की बात भी सामने आ रही है|

चीन की हुकूमत ने हॉंगकॉंग में पिछले कई महीने प्रदर्शन शुरू हे और स्थानिय प्रशासन को अभी तक इन प्रदर्शनों पर नियंत्रण प्राप्त करना मुमकिन नही हुआ है| हॉंगकॉंग के चीन समर्थक प्रशासन ने पुलिस और अन्य सुरक्षायंत्रणाओं के जरिए प्रदर्शनकारियों के विरोध में कार्रवाई करना जारी रखा है और हजारों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है| पर, इस कार्रवाई के बावजूद हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों की तीव्रता अभी कम नही हुई है बल्कि प्रदर्शनकारी नई नई नीति का इस्तेमाल कर रहे है|

इससे पहले हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों ने सरकार से संबंधित कुछ यंत्रणा और उपक्रमों को लक्ष्य किया था| इन हमलों पर चीन ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज की थी| यह पृष्ठभूमि ध्यान में रखकर प्रदर्शनकारियों ने अब शहर के चीनी व्यापारी एवं कारोबारियों को लक्ष्य करना शुरू किया है| पिछले हफ्ते से हॉंगकॉंग के अलग अलग मॉल्स एवं बाजारों में चीन की कंपनियों से चलाई जा रहे दुकानों के सामने प्रदर्शन शुरू हुई है| साथ ही हॉंगकॉंग की सीमा से शहर पहुंच कर कारोबार कर रहे चीन के व्यापारियों का भी जोरदार विरोध किया जा रहा है|

इन प्रदर्शनों की वजह से चीन की कंपनियां एवं व्यापारी अपना कारोबार बंद रखने के लिए मजबूर हुए है और चीन से भी इसपर नाराजगी व्यक्त की जा रही है| पर, हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों ने चीन की कंपनियां और व्यापारियों को हो रहा विरोध बरकरार रखने के संकेत दिए है और नए वर्ष में यह प्रदर्शन और भी तेज करने का इशारा दिया है|

हॉंगकॉंग की सुरक्षा यंत्रणाओं ने भी प्रदर्शनकारियों को रोकने की तैयारी शुरू की है| फिलहाल साधे कपडों में पुलिस की तैनाती बढाई गई है| पिछले कुछ दिनों से हॉंगकॉंग में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान साधे कपडों में शामिल हो रहे पुलिस ने ही प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने के फोटो सामने आए है| साथ ही प्रदर्शनों में शामिल हो रहे अल्पवयिन प्रदर्शनकारियों को त्री लक्ष्य किया जाने का दावा सूत्रों ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.