राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के खिलाफ संघर्ष के लिए हिलरी क्लिंटन द्वारा ‘ऑनवर्ड टूगेदर’ गुट की स्थापना

वॉशिंग्टन, दि. १७: अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ आंदोलन अधिक तीव्र करने के लिए डेमोक्रॅट पार्टी की वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व विदेशमंत्री हिलरी क्लिंटन ने नये गुट की स्थापना की है| इस गुट के माध्यम से ट्रम्प को विरोध करनेवाले सभी गुटों की सभी प्रकार के सहायता करना, साथ ही, उनमें समन्वय रखने का कार्य हाथ में लिया जाने वाला है| कुछ दिन पहले अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा ने, अपनी ‘ओबामा फाऊंडेशन’ इस संस्था के माध्यम से ट्रम्प के विरोध में सक्रिय होने के संकेत दिये थे|

ट्रम्प के खिलाफ आंदोलन अधिक तीव्र

राष्ट्राध्यक्षपद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प से हारनेवालीं हिलरी क्लिंटन कुछ महीने सक्रिय राजनीति से दूर रहीं थीं| लेकिन इसके बाद पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के फैसलों पर नाराज़गी तथा आलोचना भी शुरू की थी| कुछ राजनयिक विश्‍लेषकों द्वारा, हिलरी क्लिंटन अलग माध्यम से फिर एक बार सक्रिय होने की तैयारी कर रही हैं, ऐसे संकेत दिये जा रहे थे| आखिर सोमवार को क्लिंटन ने ‘ईमेल’ के जरिये, ‘मैं ट्रम्प के खिलाफ आंदोलन में उतर रहीं हूँ’ ऐसा कहकर नये गुट की स्थापना करने की घोषणा की|

हिलरी क्लिंटन के इस नये गुट का नाम ‘ऑनवर्ड टुगेदर’ ऐसा रखा गया है| इस गुट की खुद की वेबसाईट भी तैयार की गई है| इसमें ‘प्रगतिशील मूल्य का पुरस्कार और आनेवाले पिढीयों के लिए उज्वल भविष्य स्थापित करना, यह उद्दिष्ट है’ ऐसा कहा गया है| अपने समर्थकों को, साथ ही, उदार लोगों को सामने रखकर एक इमेल भी जारी किया गया है| उसमें ‘ऑनवर्ड टुगेदर’ द्वारा जिन गुटों को सहायता की जानेवाली है, उनके नाम प्रकाशित कर दिये गये हैं|

इस गुट में ‘स्विंग लेफ्ट’, इमर्ज अमेरिका’, ‘कलर ऑफ चेंज’ और ‘रन फॉर समथिंग’ इन नामों का समावेश है| इसमें ‘स्विंग लेफ्ट’, इमर्ज अमेरिका’ ये दो गुट ‘डेमोक्रॅटिक’ पार्टी से संबंधित हैं| ‘कलर ऑफ चेंज’ यह गुट न्यायालयीन सुधारों के मामले में आग्रह रखनेवाले गुट के रूप में विख्यात है। इस गुट ने इससे पहले भी इन मसलों को लेकर देशभर में निदर्शन किये हैं| वहीं, ‘रन फॉर समर्थिंग’ यह गुट हिलरी क्लिंटन की प्रचारमुहिम में शामिल रहनेवाले सदस्यों द्वारा शुरु कर दिया है|

‘नमूद किये कुछ गुटों को सीधे अर्थसहायता की जायेगी| अन्य गुटों को, उनके काम की व्याप्ति बढ़ाने के लिए, विकास के लिए, साथ ही, उन्हे अधिकाधिक प्रतिसाद मिलने के लिए मदद की जायेगी, ऐसा क्लिंटन ने अपने ईमेल में कहा है| वहीं, पूरी निष्ठा से और पूरी ताकद से हमने यह आंदोलन चालू रखा और सन २०१७, २०१८, २०२० और उससे भी आगे अपनी उर्जा उचित तरीके से इस्तेमाल की, तो सफलता मिल सकती है, इस आशय का संदेश क्लिंटन ने दिया|

पिछले कुछ महिनों में, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और उनकी नीति के खिलाफ शुरु रहे आंदोलन का विशेष ज़िक्र करके, सर्वसमावेशक और साफसुथरी अमरीका के लिए जनता खड़ी हुई दिखायी देती है, ऐसा निरीक्षण भी उन्होंने दर्ज़ किया है| भूतपूर्व विदेशमंत्री क्लिंटन ने शुरू किये इस गुट को व्हर्मोंट प्रांत के भूतपूर्व गव्हर्नर हॉवर्ड डीन ने समर्थन घोषित किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.