सीरिया के गोलान क्षेत्र में हिजबुल्लाह के अड्डे कार्यरत – इस्रायली लष्कर का आरोप

Third World Warजेरूसलम: सीरिया के संघर्ष में ईरान के लष्कर के साथ शामिल हुए हिजबुल्लाह ने इस्रायल के सीमा के पास सीरिया की गोलान हिस्से में खुफिया अड्डे कार्यान्वित करने की जानकारी इस्रायली लष्कर ने उजागर की है| इराक के संघर्ष में ५ अमरीकी सैनिकों को ढेर करनेवाला अली मूसा दाकदूक यह सीरिया में गोलान अड्डों का नेतृत्व करने की जानकारी इस्रायल की गुप्तचर यंत्रणा ने प्रसिद्ध की है| सीरिया के गोलान हिस्से से अपने भू-भाग पर राकेट हमले होने का आरोप करके, इस्रायलने पिछले हफ्ते में सीरिया के गोलान में हवाई हमले किए थे|

सीरिया, गोलान क्षेत्र, हिजबुल्लाह, अड्डे, कार्यरत, इस्रायली लष्कर, आरोपसीरिया में हिजबुल्लाह के नेटवर्क का पर्दाफाश करने का दावा करके इस्रायल की गुप्तचर यंत्रणा ने बुधवार को एक वीडियो प्रसिद्ध किया है| इनमें इस्रायल की सीमा के पास सीरिया के गोलन भाग में हिजबुल्लाह के खंदक खोदकर खुद के ठिकाने बनाए है| यह अड्डे सीरियन लष्कर की चौकियों से तथा उनके हमेशा के गश्ती मार्ग से दूर होने का दावा इस्रायल की यंत्रणा ने किया है| हिजबुल्लाह के इस नेटवर्क की जिम्मेदारी दाकदूक पर होकर इराक में अमरीकी सैनिकों पर हमला करने के बाद हिजबुल्लाहने कुछ महीनों पहले दाकदूक को सीरिया में हिजबुल्लाह का स्वतंत्र नेटवर्क निर्माण करने के लिए भेजा था|

सीरिया के गोलान में हिजबुल्लाह की गतिविधियां सीरियन राष्ट्राध्यक्ष बशर अल अस्साद को अंधेरे में रखकर शुरू करने का दावा इस्रायल के गुप्तचर यंत्रणा ने किया है| हिजबुल्लाह के यह अड्डे मतलब ईरान का इस्रायल विरोधी पहली संगठन होने का आरोप इस्रायल की गुप्तचर यंत्रणा ने किया है| तथा अमरीकी सैनिकों की बलि देनेवाले हिजबुल्लाह के दाकदूक के सीरिया में लिए फोटो और वीडियो भी इस्रायल की गुप्तचर यंत्रणा ने प्रसिद्ध किए हैं| सीरिया में हिजबुल्लाह की गतिविधियों के बारे में इस्रायल की गुप्तचर यंत्रणा द्वारा प्रसिद्ध किया यह वीडियो मतलब ईरान समर्थक आतंकवादी संगठन के लिए चेतावनी होने का दावा किया जा रहा है|

पिछले कुछ दिनों से गोलान पहाड़ियों के मुद्दे पर इस्रायल और सीरिया में तनाव बढ़ रहा है| सीरिया की सीमा से इस्रायल के गोलान पहाड़ियों की सीमा के पास राकेट हमले किए जा रहे हैं| इस्रायल के लष्कर ने सीरिया में इन हमलों को प्रत्युत्तर दिया था| पर इस्रायल के इस कार्रवाई पर आक्षेप लेकर सीरिया के उप विदेशमंत्री ने इस्रायल को धमकाया था| गोलान पहाड़ियों का कब्जा नहीं छोड़ा तो सीरिया इस्रायल के विरोध में युद्ध पुकारेगा, ऐसी धमकी सीरिया के उप विदेशमंत्री ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.