सूरत स्थित ‘ओएनजीसी’ के प्रकल्प में हुए भीषण विस्फोट

Blast-ONGCअहमदाबाद – गुरूवार को भोर के समय सूरत स्थित हज़ीरा में ‘ऑईल ऐण्ड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन’ (ओएनजीसी) का प्रकल्प तीन शक्तिशाली विस्फोटों से दहल उठा। इसके बाद संबंधित प्रकल्प में बड़ी आग भड़क उठी। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। अब इस आग को काबू किया गया है, यह बयान ओएनजीसी ने जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना के बाद संबंधित यंत्रणाओं से लगातार संपर्क बनाया रखा था।

Blast-ONGCगुरूवार भोर होने से पहले तकरीबन ३ बजे हज़ीरा स्थित ‘ओएनजीसी’ के प्रकल्प में हुए इन विस्फोटों की आवाज़ दस किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इसके साथ ही इस क्षेत्र के लोगों में बड़ी घबराहट फैली थी। विस्फोट की जानकारी प्राप्त होते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुँचीं। इसमें सात फायर टेंडर्स और कई फायर फाईटर्स शामिल थे। सौभाग्य से इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

अब आग को काबू किया गया है और सावधानी के तौर पर प्रकल्प के सभी टर्मिनल्स बंद किए गए हैं। कुछ घंटों बाद यह प्रकल्प दुबारा कार्यरत किया जाएगा, यह जानकारी ‘ओएनजीसी’ ने साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.