सीरिया के ‘व्हाईट हेल्मेट’ के प्रमुख की तुर्की में संदिग्ध स्थिति में मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

अंकारा/लंदन – सीरिया की व्हाईट हेल्मेट इस नागरी सुरक्षा संगठन का सह-प्रमुख जेम्स ली म्यूरर की तुर्की में मौत हुई है| सीरिया के संघर्ष में जख्मी होनेवाले लोगों के लिए काम कर रहे जेम्स की मौत संदिग्ध स्थिति में होेन का दावा ब्रिटेन के माध्यमों ने किया है| जेम्स यह ब्रिटेन के गुप्तहेर होने का आरोप रशिया ने तीन दिन पहले ही किया था| इसके बाद जेम्स की मौत होने से ब्रिटीश माध्यम इस घटना की ओर आशंकता के साथ देख रहे है|

तुर्की के इस्तंबूल शहर में अपने घर के नजदिकी क्षेत्र में जेम्स ली म्यूरर का शव बरामद हुआ| सोमवार की सुबर यह घटना हुई है| जेम्स का शव की जांच करने पर उसके सीर और पैर में फ्रैक्चर पाया गया है| जेम्स की मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है| पर, अपने घर की खिडकी से गिरने से उसकी मौत हुई होगी, यह संभावना तुर्कीश यंत्रणा व्यक्त कर रही है| जेम्स के नजदिकी लोगों ने उसके मौत पर आश्‍चर्य व्यक्त किया है|

जेम्स ली म्यूरर यह ब्रिटीश सेना के भूतपूर्व अधिकारी थे| ब्रिटेन की सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद जेम्स ने मेडे रिस्न्यू नाम से स्वयंसेवी संगठन शुरू किया था| सीरिया में अस्साद हुकूमत बनाम बागियों के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद जेम्स ने इस संघर्ष में जख्मीं हो रहे लोगों की सहायता करने के लिए पहल की थी| वर्ष २०१३ में सीरियन नागरी सुरक्षा संगठन व्हाईट हेल्मेट गठीत करने में उन्होंने अहम जिम्मेदारी निभाई थी| साथ ही जेम्स ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के लिए भी काम किया था|

सीरियन संघर्ष में फंसे लोग, सैनिक और बागियों को वैद्यकीय सहायता प्रदान करके उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का प्रशिक्षण जेम्स ने सीरियन व्हाईट हेल्मेट संगठन को दिया था| उनके इस काम का संज्ञान जागतिक स्तर पर लिया गया था| जेम्स को ब्रिटीश शाही परवार ने ‘सर’ पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया था| पर, सीरिया में अस्साद हुकूमत, रशिया और ईरान ने हमेशा ही व्हाईट हेल्मेट का जिक्र आतंकवादी समर्थक संगठन ही किया था|

पिछले हफ्ते में रशियन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया झाखारोव्हा ने सीरिया के आतंकी हमलों को व्हाईट हेल्मेट की सहायता प्राप्त हो रही है, यह आरोप रखा था| वही, जेम्स ब्रिटिश गुप्तचर यंत्रणा ‘एमआय६’ के गुप्तहेर है, यह आरोप झाखारोव्हा ने किया था| रशिया के इन आरोपों का सीरियन हुकूमत ने समर्थन किया था| व्हाईट हेल्मेट एवं सीरिया की अन्य स्वयंसेवी संगठनों ने यह आरोप ठुकराए थे| पर, अगले तीन दिनों में तुर्की में जेम्स का शव बरामद किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.