इस्रायल पर हुए राकेट हमलों को हमास ही जिम्मेदार है – इस्रायली प्रधानमंत्री

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलेम/गाझा – पिछले दो दिन गाजापट्टी से इस्रायल पर हो रहे राकेट हमलों के लिए हमास ही जिम्मेदार है| पर, दुनिया के किसी भी कोने से होेनवाले हमलों को जवाब देने के लिए इस्रायल तैयार है, यह ऐलान इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने किया| इससे पहले गाजा से हो रहे राकेट हमलों को इस्रायल ने जवाब देने से आगबबुला हुए हमास और इस्लामिक जिहाद ने इस्रायल को आगे के नतिजे भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है|

रविवार के दिन इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू की अध्यक्षता में इस्रायली सुरक्षा समिती की विशेष बैठक हुई| इस बैठक में गाजा से हो रहे राकेट हमलों पर बातचीत की गई| शुक्रवार और शनिवार ऐसे लगातार दो दिन गाजा से इस्रायल के स्देरॉत एवं दक्षिणी हिस्से में राकेट हमलें हुए है| इन हमलों में इस्रायली घर और वाहनों का नुकसान हुआ है और इस दौरान एक इस्रायली नागरिक भी जख्मी हुआ था

इन हमलों पर जवाब देने के लिए इस्रायल ने गाजापट्टी में हवाई हमलें किए| इन हमलों में हमास के ठिकानों को लक्ष्य किया गया| इस्रायली सेना ने हमास के ठिकानों पर किए हवाई हमलों के वीडिओ भी जारी किए है| इन हवाई हमलों में हमास का एक आतंकी मारा गया है, यह दावा इस्रायली सेना ने किया| इस कार्रवाई से आगबबुला हुए हमास और इस्लामिक जिहाद इन दोनों संगठनों ने इस्रायल को धमकाया है|

हमारे ठिकानों पर हवाई हमलें करके इस्रायल ने हमें बने खतरे में बढोतरी की है| अब आगे के नतिजों के लिए इस्रायल ही जिम्मेदार होगायह धमकी हमास ने दी| वही, पैलेस्टिनीयों की जमिन का अवैध कब्जा करनेवाले इस्रायल के विरोध में अपनी लडाई शुरू रहेगी, यह ऐलान इस्लामिक जिहाद ने की है| इस्रायल को जवाब देने के लिए सभी गुट एक हो, यह निवेदन भी इस्लामिक जिहाद ने किया है

हमास और इस्लामिक जिहाद ने दी इस धमकी की पृष्ठभूमि पर रविवार के दिन प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने रक्षादलों के तीनों प्रमुख एवं सुरक्षा समिती की शीघ्रता में बैठक बुलाई थी| ‘इस्रायल पर हुए हमलों को जोरदार जवाब दिया जाएगा| दुनिया के किसी भी कोने से हुए हमलों को जवाब देने के लिए इस्रायली सेना तैयार है, यह ऐलान नेत्यान्याहू ने इस बैठक के बाद किया| साथ ही हमास ने अगवाह किए इस्रायली सैनिकों की रिहाई की जाए, नही तो इस्रायली सेना गाजा में प्रवेश करेगी, यह संकेत भी नेत्यान्याहू ने इस दौरान दिए|

इसी बीच, ईरान से जुडे हमास और इस्लामिक जिहाद इन दोनों आतंकी संगठनों के हाथ में लंबी दूरी की मिसाईल की तकनीक होने का आरोप इस्रायल ने पहले ही किया था| इस पृष्ठभूमि पर हमास ने धमकी देने पर इस्रायली सेना ने लंबी दूरी के राकेट हमलें रोकने की तैयारी शुरू की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.