हमास इस्रायल को प्रदीर्घ और वेदनादायी ‘गाझा युद्ध‘ में खींच रहा है – इस्रायल के रक्षा मंत्री एविग्दोर लिबरमन की चेतावनी

जेरुसलेम: ‘गाझापट्टी में संघर्ष फिरसे न भडके इसके लिए इस्रायल सामंजस्य और जिम्मेदारी से निर्णय ले रहा है| लेकिन हमास अपनी कार्रवाइयों से इस्रायल को ऐसी परिस्थिति में धकेल रहा है, यहां युद्ध के अलावा अन्य कोई भी विकल्प हो ही नहीं सकता| ऐसा हुआ तो इसके आगे का गाझा युद्ध सन २०१४ से भी प्रदीर्घ और वेदनादायी होगा| लेकिन हमास नेताओं की इस इस गलती की कीमत बदकिस्मती से गाझा की जनता को चुकानी पड़ेगी’,ऐसी चेतावनी इस्रायल के रक्षा मंत्री एविग्दोर लिबरमन ने दी है|

इस्रायल, प्रदीर्घ, वेदनादायी, गाझा युद्ध, खींच रहा, एविग्दोर लिबरमन, चेतावनी, हमास, जेरुसलेमइस्रायल ने चेतावनी देने के बाद भी गाझापट्टी से हमास के आतंकवादियों के इस्रायल के सीमावर्ती इलाके में रॉकेट, बलून और काईट बम के हमले जरी हैं| गुरुवार को इस्रायल के स्देरॉत इलाके में हुए काईट बम के हमले का मुआइना करने गए, लिबरमन ने हमास के नेताओं की तीव्र चेतावनी दी है| चार साल पहले इस्रायल ने गाझापट्टी में की लष्करी कार्रवाई की याद दिलाते समय, उससे भी अधिक भीषण हमले गाझापट्टी में किए जाएंगे, ऐसी लिबरमन ने चेतावनी दी है|

इस्रायल, प्रदीर्घ, वेदनादायी, गाझा युद्ध, खींच रहा, एविग्दोर लिबरमन, चेतावनी, हमास, जेरुसलेमउसीके साथ ही गाझापट्टी से काईट और बलून हमले करने वालों पर इस्रायल ने की कार्रवाई का समर्थन करते हुए विरोधकों की भी आलोचना की है| ‘काईट और बलून बम के हमलों की वजह बताकर इस्रायल गाझापट्टी में युद्ध नहीं छेड़ सकता, ऐसा कुछ माध्यमों का कहना है| लेकिन इस्रायल के सीमा इलाके की खेती की जमीन आग में जलकर करोड़ों का नुकसान करने वाले और सीमा पर स्थित इस्रायल जनता की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले इन हमलों का समर्थन किया जा सकता है क्या’, ऐसा सवाल लिबरमन ने उपस्थित किया है| उसीके साथ ही ‘इस्रायल ने बार बार चेतावनी देने के बाद भी हमास के नेता गाझापट्टी से होने वाले इन हमलों को रोकने में असफल हुए हैं| उल्टा हमास के नेता इस्रायल पर ऐसे हमले करने के लिए अपने समर्थकों को उकसाकर इस्रायल को गाझा युद्ध में खींच रहे है’, ऐसा लिबरमन ने कहा है|

दौरान, इस्रायल का लष्कर गाझापट्टी के युद्ध के लिए तैयार है, ऐसा कहकर इसके आगे का युद्ध सन २०१४ से भी प्रदीर्घ और वेदनादायी होगा, ऐसी लिबरमन ने धमकी दी है| इसके पहले भी लिबरमन ने इस्रायल गाझापट्टी पर हमले करने के बारे में सोच भी नहीं रहा है, ऐसा कहा था| लेकिन हमास ने इस्रायल की सीमा पर होने वाले हमलों को नहीं रोका तो इसके आगे के परिणामों को हमास जिम्मेदार होगा, ऐसी चेतावनी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.