‘हफीज सईद आतंकवाद फैला रहा है’ : पाकिस्तान ने आख़िरकार किया स्वीकार

लाहोर, दि. १४ : ‘हफीज सईद यह आतंकवादी न होते हुए समाजसेवक है’ ऐसा दावा करनेवाले पाकिस्तान ने, ‘सईद आतंकवाद फैला रहा है’ इस बात को मान लिया है| ‘जिहाद’ के नाम पर सईद आतंकवाद का प्रसार कर रहा है, ऐसा कहते हुए पाकिस्तान के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय ने, न्यायालय में सईद की नज़रबन्दी का समर्थन किया| जनवरी महिने से पाकिस्तानी यंत्रणाओं ने हफीज सईद को नजरबन्द करके रखा है|

‘हफीज सईद‘लश्कर-ए-तयब्बा’ का संस्थापक और ‘जमात-उल-दवा’ का सरगना रहनेवाले सईद को, इस साल ३१ जनवरी को पाकिस्तान ने ‘आतंकवाद प्रतिबंधक कानून’ के तहत नजरबन्द किया था| उसके बाद हफीज सईद के समर्थकों ने पाकिस्तान में काफ़ी उधम मचाया था| उसकी रिहाई के लिए प्रदर्शन भी शुरू हुए थे| ‘मुझ्पर लगाये गये इल्जाम झूठे होकर, सरकार के खिलाफ भूमिका लेने के कारण इस मामले में मुझे उलझाया गया’ ऐसे सईद ने कहा था| ‘कश्मीर के संदर्भ में आक्रामक भूमिका अपनानेवाली पाकिस्तान सरकार ने, भारत और अमरीका के दबाव के नीचे  मुझपर कार्रवाई का निर्णय लिया’ ऐसा इल्जाम सईद ने लगाया था|

लाहोर के विशेष न्यायालय में हफीज सईद की नजरबन्दी पर सुनवाई हुई| इस वक्त पाकिस्तान के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय ने, ‘सईद ‘जिहाद’ के नाम पर आतंकवाद का प्रसार कर रहा है’ ऐसा इल्जाम लगाया| ‘लश्कर-ए-तयब्बा’ का मुखिया और मुंबई पर आतंकी हमला करनेवाले ‘जमात-उल-दवा’ का मुखिया, ऐसी पहचान रहनेवाले हफीज सईद का पाकिस्तान ने आज तक बचाव किया था| इतना ही नहीं, बल्कि ‘वह आतंकवादी न होते हुए समाजसवेक है’ ऐसा दावा पाकिस्तान के अधिकारी और मीडिया कर रहे थे| सईद ने समय समय पर भारत के खिलाफ जहर उगलकर धमकी दी थी, फिर भी पाकिस्तान ने उसपर कार्रवाई करना टाला था|

लेकिन अमरीका में ट्रम्प प्रशासन सत्ता पर आने के बाद पाकिस्तान पर, आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई करने का दबाव बढ गया | इसी कारण पाकिस्तानने सईद को नजरबन्द करने का निर्णय लिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.