फ्रान्स ‘ऐन्टी सैटेलाइट लेजर वेपन्स’ का निर्माण करेगा – रक्षा मंत्री फ्लॉरेन्स पार्ली का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरपैरिस: ‘अंतरिक्ष में फ्रान्स के सैटेलाइट को लक्ष्य करने की किसी ने कोशिश की तो ऐसी हरकत करनेवाले दुश्मन को अंधा करने की क्षमता फ्रान्स प्राप्त करेगा| इसके लिए फ्रान्स अपने उपग्रहों में शक्तिशाली लेजर की यंत्रणा तैनात करके इस यंत्रणा का इस्तेमाल करेगा’, इन शब्दों में फ्रान्स के रक्षामंत्री फ्लॉरेन्स पार्ली ने फ्रान्स उपग्रह विरोधी ‘लेजर वेपन्स’ विकसित करने की तैयारी में होने का ऐलान किया|

पिछले हफ्ते में फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मॅक्रॉन ने ‘स्पेस फोर्स कमांड’ गठित करने के लिए मंजुरी दी थी| ‘अंतरिक्ष क्षेत्र की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा मुद्दा है| फ्रान्स के रक्षा विभाग ने अंतरिक्ष एवं लष्करी नीति में नए बदलाव करने के लिए मसौदा पेश किया था| इस मसौदे को मंजुरी देकर अंतरिक्ष क्षेत्र की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी स्वीकारने का निर्णय किया गया है’, इन शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन ने फ्रान्स की भुमिका स्पष्ट की थी| यह कमांड फ्रान्स की वायुसेना के तहेत कार्यरत रहेगी और अंतरिक्ष में फ्रेंच उपग्रहों की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता रहेगी, यह भी फ्रेंच राष्ट्राध्यक्ष ने स्पष्ट किया था|

इस पृष्ठभूमि पर रक्षामंत्री पार्ली ने की हुई घोषणा अहमियत रखती है| फिलहाल अमरिका, रशिया, चीन और भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में सक्रिय है और इन देशों ने ‘स्पेस वॉर’ के नजरिए से गतिविधियां तेज करने की बात पिछले कुछ महीनों में स्पष्ट हुई है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘स्पेस फोर्स’ और स्वतंत्र ‘स्पेस कमांड’ का गठन करने का ऐलान किया है| वही, रशिया और चीन एक होकर ‘स्पेस वेपन्स’ का निर्माण कर रहे है, ऐसे दावे सामने आ रहे है| चीन ने अंतरिक्ष के लिए ‘लेजर वेपन्स’ विकसित करने की जानकारी भी सामने आयी है|

अंतरिक्ष क्षेत्र में शुरू हुई इस शस्त्रस्पर्धा में अब फ्रान्स भी कुद चुका है, यह बात फ्रान्स के रक्षामंत्री ने कि हुई नई घोषणा से स्पष्ट हो रही है| ‘फ्रान्स काफी शक्तिशाली लेजर्स विकसित करेगा| इस क्षेत्र में फ्रान्स अभी कुछ पीछे रहा दिख रहा है| लेकिन, हम जल्द ही अन्य देशों की तरह सज्जित होंगे| यदि फ्रान्स को सच्चे मायने में अंतरिक्ष में लष्करी मुहीम सफल करनी है तो स्वतंत्र तरीके से जिम्मेदारी संभालने की क्षमता रखनी ही होगी’, इन शब्दों में फ्रेंच रक्षामंत्री ने ‘लेजर वेपन्स’ विकसित करने की गतिविधियां शुरू होने के संकेत दिए है|

‘फिलहाल फ्रान्स के सहयोगी देश और दुश्मन, इन दोनों ने अंतरिक्ष का लष्करीकरण शुरू किया है| इस वजह से फ्रान्स को भी शीघ्रता से सक्रिय होना आवश्यक है, हमें सज्जित रहना आवश्यक है’, इन शब्दों में रक्षामंत्री पार्ली ने ‘लेजर वेपन्स’ के निर्णय का समर्थन किया| फ्रान्स की अंतरिक्ष संस्था ‘सीएनईएस’ के प्रमुख ‘जीन येस ले गॉल’ ने इस वर्ष के शुरू में ही एक मुलाकात के दौरान राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन ने अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए निवेष बढाने के आदेश दिए है, यह विधान किया था| इस वजह से फ्रान्स ने इसके लिए आवश्यक तैयारी पहले ही शुरू की है, यही दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.