अमरिका, यूरोप में दावानल शुरू करें – ‘आयएस’ ने समर्थकों को उकसाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: ‘पश्‍चिमी देशों को दर्द देना है तो अमरिका, फ्रान्स, ब्रिटेन और जर्मनी में जंगल में आग लगा दो| इससे शुरू होनेवाले दावानल का दर्द वह बर्दाश्त नही होगा, यह कहकर आयएसने अमरिका और यूरोप के अपने समर्थकों को उकसाया है| अमरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में दावानल भडकने से पहले आयएसने यह आदेश दिए थे| ‘अल कायदा, ‘आयएस, ‘तालिबानएवं दुनिया भर के आतंकी संगठनों के ऑनलाईन गतिविधियों पर नजर रखनेवाले अमरिका के प्रमुख अभ्यासगुट ने यह जानकारी दी है|

अमरिका और पश्‍चिमी देशों में लोन वुल्फयानी अकेले ही हमलें करने के लिए अपने समर्थकों को उकसानेवाले आयएसने इन देशों के पर्यावरण पर हमला करने की सूचना की है| ‘आयएसके मुखपत्र कुराईशमें प्रसिद्ध हुए लेख से यह जानकारी सामने आयी है| ‘आयएससे जुडे इस पत्रिका ने इस वर्ष अप्रैल महीने से कुछ पोस्टर्स प्रसिद्ध किए है| इसमें आयएसने अमरिका और यूरोप के अपने समर्थकों को पश्‍चिमी देशों में दावानल शुरू करने के आदेश दिए थे, ऐसा आयएसकी पत्रिका पर नजर रखनेवाले अमरिकी गुट ने कहा है|

पर्यावरण का नुकसान करना यह भी धर्मयुद्ध का हिस्सा होने का दावा आयएसके इस पत्रिका ने किया है| ‘‘आयएसके समर्थक दुनिया भर में आग लगाए, जंगल की राख करें| खास तौर पर अमरिका, फ्रान्स, ब्रिटेन एवं जर्मनी के जंगलों में दावानल शुरू करें, यह आदेश इस आतंकी संगठन ने अपने समर्थकों के लिए जारी किया था| वही, जून महीने में दुसरे पोस्टर में अमरिका के अग्निशामक दल के कर्मचारी जंगल की आग बुझा ते आयएसकी पत्रिका में दिखाए गए थे|

अमरिकी अभ्यासगुट ने दी जानकारी के अनुसार आयएसके इस प्रचार का आखरी पोस्टर कुछ दिन पहले प्रसिद्ध हुआ| इसमें यूरोपिय देशों को दावानल के जरिए लक्ष्य करने की चेतावनी आयएसने दी| ‘आयएसने अपने समर्थकों को दिए आदेश और अमरिका एवं यूरोप के जंगलों में लगी आग का संबंध होने के सबुत सामने आए नही है, यह जानकारी अमरिकी अभ्यासगुट ने दी| पर, ‘आयएसकी पत्रिका में प्रसिद्ध हुए इशारे के बाद अमरिका और यूरोप में दिखाई दे रहे दावानल को लेकर संदेह बढा रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.